UPI से पेमेंट करना हमारी आदत बन चुकी है, लेकिन हर बार 4 या 6 अंकों का UPI पिन डालना कभी-कभी झंझट भरा लगता है. अगर आप पिन भूल गए और डेबिट कार्ड पास नहीं है, तब तो और भी बड़ी मुश्किल. इसी झंझट को खत्म करने के लिए सरकार तीन नए फीचर्स को पेश किया है. ये फीचर्स आपके पेमेंट करने का तरीका हमेशा के लिए बदल देंगे.
UPI में हुए 3 बड़े बदलाव के सभी फीचर्स अहम हैं. लेकिन, इसमें एक जबरदस्त फीचर के बारे में आज हम बात करने वाले हैं. इस फीचर से अगर आप UPI पिन भूल भी जाते हैं तो उसको रीसेट करने के लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना फेस दिखाकर UPI पिन चेंज कर सकते हैं.
चलिए, सबसे पहले आपको इस कमाल के फीचर में बताते हैं. आपको बता दें कि NPCI ने UPI के भीतर ‘आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन’ को इंटीग्रेट कर दिया है. अब तक, आपको UPI पिन सेट करने या भूल जाने पर रीसेट करने के लिए या तो आधार OTP की जरूरत पड़ती थी. हालांकि, लोगों के पास अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स और बैंक OTP की मदद से भी UPI पिन रीसेट करने का ऑप्शन है.
लेकिन, अब इसमें एक नया ऑप्शन ऐड किया गया है. इससे आपको बैंक डेबिट कार्ड की जरूरत ही नहीं होगी. इस नई सुविधा के तहत, अगर आप अपना UPI पिन भूल जाते हैं, तो आप UIDAI फेस ऑथेंटिकेशन तरीका का उपयोग करके पिन को रीसेट कर सकते हैं.
आपका फोन आपके चेहरे को वेरिफाई करेगा और आप बिना डेबिट कार्ड या OTP के ही नया पिन बना पाएंगे. यह फीचर उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा, जिनके पास अपना पिन रीसेट करने की आवश्यकता होने पर उनके ATM कार्ड तक पहुंच नहीं होती है. ऐसा कई बार होता है कि UPI पिन रीसेट करने की जरूरत होती है लेकिन उस समय वह हमारे पास नहीं होता है. ऐसे में काफी दिक्कत आ जाती है.
खासतौर पर यह फीचर सीनियर सिटीजन के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है. इसके अलावा दो और बड़े अपडेट की भी घोषणा की गई है. इसमें एक बड़ा अपडेट ऑन-डिवाइस ऑथेंटिकेशन है. इससे आप UPI पेमेंट को ऑथराइज करने के लिए बार-बार UPI पिन डालने की जगह अपने स्मार्टफोन के इन-बिल्ट सिक्योरिटी फीचर्स, जैसे फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक, का उपयोग कर सकते हैं.