केंद्र सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC प्रोसेस अनिवार्य करने की घोषणा की है। ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2025 है।
इस डेडलाइन से पहले e-KYC प्रोसेस पूरा न करने पर PDS के तहत खाद्यान्न सब्सिडी को सस्पेंड कर दिया जाएगा। ई-केवाईसी प्रोसेस के तहत राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाना चाहिए, और लाभार्थियों की डिटेल्स को आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरिफाई किया जाना चाहिए।
ई-केवाईसी प्रोसेस का उद्देश्य PDS की प्रभावशीलता को बढ़ाना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल एलीजिबल लोगों को ही खाद्यान्न सब्सिडी मिले।
ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना महत्वपूर्ण क्यों है, इसके मुख्य कारण ये हैं:
सब्सिडी वाले खाद्यान्न तक लगातार पहुंच: प्रक्रिया को पूरा करने वाले राशन कार्डधारकों को पीडीएस के तहत बिना किसी रुकावट के खाद्यान्न मिलता रहेगा।
सुव्यवस्थित वितरण: ई-केवाईसी प्रक्रिया यह पुष्टि करने में मदद करेगी कि लाभार्थी असली हैं, जिससे वितरण प्रक्रिया में तेजी आएगी।
कार्ड डीएक्टिवेट होने से रोकता है: ई-केवाईसी पूरा न होने पर राशन कार्ड डीएक्टिवेट हो सकता है, जिससे सब्सिडी का एक्सेस ब्लॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, मिलती हैं दो-दो डिस्प्ले, खरीदने से पहले देख लें टॉप 5 फीचर
स्टेट PDS वेबसाइट पर जाएं: अपने राज्य की आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वेबसाइट खोलें, क्योंकि प्रत्येक राज्य का अपना डेडिकेटेड ई-केवाईसी प्लेटफ़ॉर्म होता है।
ई-केवाईसी सेक्शन खोजें: होमपेज पर सर्विसेज या राशन कार्ड मेन्यू के तहत “ई-केवाईसी फॉर राशन कार्ड” सेक्शन या इसी तरह के ऑप्शन को देखें।
आवश्यक डिटेल्स डालें: अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर (परिवार के मुखिया या संबंधित सदस्य का) डालें।
अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें: अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें। वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए अपने फ़ोन पर भेजे गए OTP को एंटर करें।
वेरिफिकेशन के लिए सबमिट करें: डिटेल्स सफलतापूर्वक एंटर करने और वेरिफाई करने के बाद आपको अपने ई-केवाईसी के पूरा होने का संकेत देने वाला एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा।
जिनके पास ऑनलाइन एक्सेस नहीं है, वो लोग ई-केवाईसी प्रोसेस ऑफ़लाइन पूरा कर सकते हैं:
लोकल राशन कार्ड ऑफिस या CSC पर जाएं: सहायता के लिए अपने नजदीकी ऑफिस या CSC पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें: अपने साथ ओरिजनल राशन कार्ड और आधार कार्ड लाएं।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन: आपके बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) का ऑफिस में वेरिफिकेशन किया जाएगा।
कन्फर्मेशन स्लिप प्राप्त करें: प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ई-केवाईसी जमा करने के सबूत के तौर पर एक कन्फर्मेशन स्लिप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jio के इस 98 दिनों वाले प्लान के आगे Airtel ने भी टेके घुटने, बेनेफिट हैं एकदम पैसा वसूल