प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टाइल और कपड़ों की चर्चा अक्सर होती रहती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओमान में भव्य स्वागत हुआ. उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और पारंपरिक नृत्य भी पेश किया गया. लेकिन इस बार ओमान दौरे पर उनके ‘कान’ चर्चा का विषय बन गए. जैसे ही पीएम मोदी ओमान पहुंचें, उनकी तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए.
उनके एक कान में कुछ चमकती हुई चीज दिखाई दी. लोगों को लगा कि शायद पीएम मोदी ने कोई ज्वैलरी या इयररिंग (Earring) पहनी है. इंटरनेट पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया.
लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई, तो मामला कुछ और ही निकला. यह कोई फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक खास टेक्नोलॉजी थी. इसके अलावा, इस दौरे पर भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत भी मिली है. आइए, आपको उस खास डिवाइस के बारे में बताते हैं जिसे पीएम मोदी ने ओमान के दौरे पर पहना था.
जैसे ही एयरपोर्ट के विजुअल्स सामने आए, लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया. यूजर्स को लगा कि यह कोई नया स्टाइल है या पीएम ने कोई फैंसी एक्सेसरी पहनी है. पीएम मोदी अपने कपड़ों (जैसे अपने नाम वाला बंदगला सूट) के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं, इसलिए लोगों को लगा कि यह भी कोई फैशन स्टेटमेंट है.
करीब से जांच करने पर पता चला कि वह कोई इयररिंग नहीं, बल्कि एक रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस (Real-time translation device) था. आपको बता दें कि ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी (Arabic) है. कूटनीतिक मुलाकातों के दौरान भाषा की बाधा को दूर करने के लिए अक्सर ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पीएम सीधे समझ सकें कि सामने वाला क्या कह रहा है.
इस डिवाइस की सच्चाई का पता चलने पर लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने सोशल मीडियो पर लिखा कि उन्हें पहली बार इस तरह के डिवाइस के बारे में पता चला है. आपको बता दें कि रियल टाइम ट्रांसलेशन का इस्तेमाल ज्यादा विदेशी दौरे पर उच्चायुक्त या पद पर बैठे अधिकारियों द्वारा किया जाता है.
आपको बता दें कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ओमान के दौर पर हैं. पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत और ओमान ने एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत, लगभग 98% भारतीय निर्यात (Exports) को ओमान के बाजार में ड्यूटी-फ्री एक्सेस (बिना टैक्स के एंट्री) मिलेगी. इससे भारतीय सामान वहां सस्ता बिकेगा. भारत भी ओमान से आने वाले कुछ चुनिंदा उत्पादों, जैसे खजूर (Dates) और मार्बल, पर आयात शुल्क (Tariff) कम करेगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 15R भारत में लॉन्च, 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 की ताकत, गेमर्स को खूब भाएगा ये फोन, जानें कीमत