“मुफ्त का चंदन, घिस मेरे नंदन” यह कहावत पुरानी है, लेकिन ऑनलाइन ठगों ने इसे नया रूप दे दिया है. क्या आपके WhatsApp या Facebook पर भी कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें दावा किया गया है कि मोदी सरकार ‘प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना’ के तहत सबको मुफ्त स्मार्टफोन बांट रही है? अगर हां, तो सावधान हो जाइए.
यह कोई सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि आपकी मेहनत की कमाई और पर्सनल डेटा चुराने का एक नया डिजिटल जाल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बस एक फॉर्म भरिए और घर बैठे मोबाइल पाइए. लेकिन सच यह है कि ऐसा कोई फॉर्म भरने से मोबाइल तो नहीं आएगा, लेकिन आपका बैंक खाता जरूर खाली हो सकता है.
सोशल मीडिया (खासकर YouTube और Facebook) पर ऐसे वीडियो की बाढ़ आ गई है जिनमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इसमें कहा जा रहा है कि सरकार महिलाओं और छात्राओं को प्राथमिकता देते हुए मुफ्त स्मार्टफोन दे रही है.
आपको बस एक ऑनलाइन फॉर्म भरना है, अपना नाम और पता देना है, और फोन आपके घर पहुंच जाएगा. वीडियो में “सीमित समय के लिए ऑफर” और “जल्दी करें” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि लोग बिना सोचे-समझे क्लिक कर दें.
ये स्कैमर्स तकनीक के साथ अपग्रेड हो गए हैं. इनका तरीका बहुत ही व्यवस्थित होता है.
एक बार डेटा मिलने के बाद, वे आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं या आपकी पहचान चोरी कर सकते हैं.
इस भ्रम को तोड़ने के लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सामने आकर सच्चाई बताई है. PIB फैक्ट चेक ने साफ शब्दों में कहा है कि “प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना” नाम की कोई भी योजना केंद्र सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है. सरकार ने अभी तक नागरिकों को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने के लिए कोई नेशनवाइड प्रोग्राम घोषित नहीं किया है. PIB ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक न करें.
आम आदमी अक्सर सरकारी लोगो देखकर धोखा खा जाता है. असली सरकारी वेबसाइट्स के अंत में हमेशा ‘.gov.in’ या ‘.nic.in’ होता है. अगर लिंक ‘.com’, ‘.xyz’ या ‘.org’ पर खत्म हो रहा है, तो वह 100% फर्जी है. आपको बता दें कि कोई भी असली सरकारी योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आपसे OTP या बैंक खाते का पासवर्ड नहीं मांगती.
यह भी पढ़ें: जपनाम-जपनाम..के लिए हो जाइए तैयार, Aashram Season 4 को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब पम्मी को औकात दिखाएंगे बाबा निराला