Smart Tips: धड़ल्ले से बिक रहा Oil-Filled Room Heater, जानें नॉर्मल हीटर से कैसे होता है अलग, आपके लिए कौन बेस्ट?

Updated on 06-Nov-2025

Oil Heater vs Normal Room Heater: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ शुरू हो गई है रूम हीटर की तलाश. मार्केट में दो तरह के हीटर सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. इसमें Oil-Filled Heaters और Normal (Fan/Quartz/Coil) Heaters शामिल हैं. दोनों ही कमरे को गर्म करते हैं, लेकिन इनके हीटिंग स्टाइल, सुरक्षा, बिजली खर्च और आराम के स्तर में बड़ा अंतर होता है. आइए समझते हैं कौन-सा हीटर आपके घर और बजट के लिए सही रहेगा.

क्या होता है Oil-Filled Room Heater?

Oil-Filled Heaters के अंदर थर्मल ऑयल होता है जो कभी जलता नहीं, बल्कि बार-बार उसी तेल के माध्यम से गर्मी ट्रांसफर करता है. इसके अंदर इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट होता है जो तेल को गर्म करता है और फिर धीरे-धीरे Metal Fins पूरे कमरे में समान तापमान फैलाते हैं.

फीचर्स

  • कोई धुआं या जलन नहीं
  • हवा में नमी बनी रहती है
  • रातभर चलाने के लिए उपयुक्त
  • बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित
  • कीमत थोड़ी अधिक (6,000-12,000 रुपये)

इन जगहों पर बढ़िया इस्तेमाल:

  • बेडरूम
  • बच्चों का कमरा
  • बुजुर्गों के कमरे
  • बंद और मध्यम आकार के कमरे
  • 4–8 घंटे की लंबी हीटिंग

क्या होता है Normal Room Heater?

Normal Heater यानी फैन, कॉइल या Quartz Heater ये सबसे सामान्य और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं. इनमें ओपन हीटिंग एलिमेंट होता है जो रेड-हॉट होकर हवा को गर्म करता है और फिर फैन या रिफ्लैक्टर से कमरे में फैलाता है.

फीचर्स

  • तुरंत गर्मी देता है
  • छोटी जगहों में उपयुक्त
  • पोर्टेबल और हल्का
  • कीमत कम (800-3,000 रुपये)
  • इन जगहों पर बढ़िया इस्तेमाल:
  • छोटा कमरा
  • जल्दी गर्मी चाहिए
  • थोड़े समय के लिए हीटर उपयोग

Oil Heater बनाम Normal Heater

श्रेणीOil-Filled HeaterNormal Heaterविजेता
हीटिंग कम्फर्टप्राकृतिक, समान और बिना ड्रायनेसतेज, सीधी गर्मी, असहजता हो सकती हैOil Heater
सुरक्षा (Safety)कोई खुला कॉइल नहीं, बच्चों के लिए सुरक्षितखुला कॉइल और ओवरहीटिंग का खतराOil Heater
हवा की गुणवत्ता (Air Quality)ऑक्सीजन नहीं जलाता, नमी बनाए रखता हैऑक्सीजन जलाता है, हवा सूखी करता हैOil Heater
बिजली खपत (Power Usage)ज़्यादा बिजली लेकिन लंबे समय तक असरदारकम बिजली पर अल्पकालिक उपयोगदोनों (उपयोग पर निर्भर)
गर्मी की गति (Heating Speed)धीरे-धीरे गर्म होता है (10–15 मिनट)तुरंत गर्मी देता है (सेकंड्स में)Normal Heater
कीमत (Price)6,000 – ₹12,000 रुपये800 – 3,000 रुपयेNormal Heater

कौन सा Heater सही है आपके लिए?

अगर आपका मकसद कम बजट में तुरंत गर्मी पाना है तो नॉर्मल हीटर सही रहेगा. लेकिन अगर आपको लंबे समय के लिए सुरक्षित, आरामदायक और हेल्दी टेम्परेचर चाहिए तो Oil-Filled Heater बेहतर निवेश साबित होगा.

यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :