वॉशिंग मशीन यूज़ करने में भूल कर भी न करें ये 5 बड़ी गलतियां, बम की तरह फट सकती है मशीन

Updated on 09-Jul-2025

आज के दौर में वॉशिंग मशीन हर घर की बेसिक ज़रूरत बन चुकी है और हर घर में मौजूद भी होती है। रोज़ाना की धुलाई से लेकर वीकेंड पर जमा हुए कपड़ों तक, मशीन हमारे काफी समय और मेहनत की बचत करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉशिंग मशीन का सही इस्तेमाल न करने से यह जल्दी खराब हो सकती है? लाखों लोग रोज़ इसे इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी सामान्य सी गलतियां कर देते हैं जो मशीन की उम्र को कम कर देती हैं और महंगे रिपेयर का कारण बन जाती हैं। अगर आप भी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो इन बातों पर तुरंत ध्यान दें और इन आम गलतियों को रोक दें।

जरूरत से ज्यादा कपड़े भरना

अक्सर लोग सोचते हैं कि जितने ज्यादा कपड़े एक साथ धुल जाएंगे, उतना समय और पानी बचेगा। लेकिन जरूरत से ज्यादा कपड़े डालना मशीन की मोटर पर भारी दबाव डालता है। इससे कपड़े न तो ठीक से धुलते हैं और न ही ड्रम ठीक से घूम पाता है। लगातार ऐसा करने से मोटर जल सकती है और मशीन जल्दी खराब हो सकती है। बेहतर होगा कि कपड़े स्पेस देकर डालें ताकि मशीन बिना रुकावट के काम कर सके।

डीस्केलर का इस्तेमाल न करना

अक्सर लोग मशीन का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसकी अंदरूनी सफाई को नजरअंदाज़ कर देते हैं। डीस्केलर पाउडर या लिक्विड, मशीन के अंदर जमे मैल, डिटर्जेंट और पानी की गंदगी को साफ करता है। यह मशीन की परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करता है। हर 15 से 30 दिन में एक बार बिना कपड़ों के केवल डीस्केलर डालकर पूरा वॉश साइकिल चलाएं। इससे मशीन लंबे समय तक नई जैसी दमदार बनी रहेगी।

मशीन को बिना स्टैंड के चलाना

वॉशिंग मशीन को सीधे जमीन पर रखने से नीचे नमी जमा हो जाती है जिससे बॉडी में जंग लग सकता है। यह समस्या खासकर सर्दियों और बारिश के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो स्टैंड और ट्रॉली का इस्तेमाल और भी जरूरी हो जाता है। इससे मशीन पोर्टेबल भी बनती है और उसकी उम्र भी बढ़ती है।

कंट्रोल पैनल को गीला करना

वॉशिंग मशीन का कंट्रोल पैनल सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है। इसमें लगा PCB यानी इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड पानी के संपर्क में आते ही खराब हो सकता है। अगर इसे गीले कपड़े से साफ किया गया या पानी गिरा दिया गया, तो आपको रिपेयर का भारी भरकम खर्च उठाना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा सूखे कपड़े से ही कंट्रोल पैनल की सफाई करें।

स्पिन मोड में ढक्कन खोलना

जब वॉशिंग मशीन स्पिन मोड में होती है यानी कपड़े सुखा रही होती है, उस दौरान ढक्कन खोलने से मशीन की मोटर को जोर का झटका लगता है। यह मोटर या बेल्ट के खराब होने की वजह बन सकता है। मशीन को हमेशा पूरा चक्र पूरा करने दें, और बज़र बजने के बाद ही ढक्कन खोलें।

सालों से चला रहे हैं मशीन? फिर भी हो रही हैं ये गलतियां

कई बार लोग यह दावा करते हैं कि वो 10–15 साल से मशीन चला रहे हैं, लेकिन सच यह है कि वही लोग सबसे ज्यादा बेसिक गलतियां करते हैं। समय के साथ मशीनों की तकनीक बदलती है, और हमें भी अपने इस्तेमाल का तरीका अपडेट करना चाहिए। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी मशीन की उम्र बढ़ा सकते हैं और बार-बार होने वाले गैर-जरूरी खर्चों से भी बच सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :