Mother’s Day 2025 Gift Ideas: मां का तो ऐसे हर दिन होता है लेकिन उनको भी स्पेशल फील करवाने के लिए एक खास दिन तो होना चाहिए. इस बार Mother’s Day 11 मई को है. यह दिन आपके लिए उस सुपर वीमेन को सेलिब्रेट करने का मौका है जो आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर, बेस्ट फ्रेंड और लाइफ कोच है.
इस बार फूल और चॉकलेट्स से हटकर कुछ ऐसा गिफ्ट करें जो मॉम को डिजिटल वर्ल्ड से जोड़े. ये उनकी डेली लाइफ को आसान, सेफ और मज़ेदार बना सकते हैं. आप मां को पांच यूजर-फ्रेंडली टेक गैजेट्स दे सकते हैं जो उन्हें टेक-प्रो की तरह फील करवाएंगे. यहां पर आपको 5 गैजेट्स की लिस्ट बता रहे हैं जो उनके लिए एकदम परफेक्ट हैं.
अब स्मार्टवॉच टाइम बताने से कहीं ज्यादा करती है. यह हेल्थ ट्रैकिंग और कनेक्टिविटी का पावरहाउस है. इनमें आपको हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप काउंट, और फॉल डिटेक्शन जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिल जाएंगे. यह उनको हेल्थ पर नजर रखने के लिए और हाथ की शोभा बढ़ाने के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है.
अगर आपकी भी मां का ज्यादातर समय किचन, लिविंग रूम या बेडरूम में बितता है तो उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट वॉइस-एक्टिवेटेड डिस्प्ले हो सकता है. इसमें वह रेसिपी ट्यूटोरियल्स, वीडियो कॉलिंग (Zoom, Google Meet), म्यूज़िक स्ट्रीमिंग (Spotify, Gaana), और स्मार्ट होम कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर अपने एंटरटेनमेंट लेवल को ऊपर ले जा सकते हैं.
अगर आपकी मां को किताब पढ़ने का शौक हैं तो ई-रीडर से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं हो सकता है. आप Kindle Paperwhite या Kobo Clara जैसे गैजेट दे सकते हैं. इससे वह अपने साथ पूरी लाइब्रेरी लेकर घूम सकती है. अच्छी बात है कि आंखों पर स्ट्रेन-फ्री, डे/नाइट रीडिंग के लिए एडजस्टेबल लाइट जैसे ऑप्शन इसके साथ मिल जाएंगे.
याद को सहेजने के लिए फोटो फ्रेम से अच्छा ऑप्शन कोई हो ही नहीं सकता है. लेकिन, अब टेक युग में इसका भी अवतार बदल गया है. अब आप वायरलेस डिजिटल फोटो फ्रेम ले सकते हैं. इस पर आप ऐप के जरिए फैमली फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद फोटो को रियल टाइम में देख पाएंगे.
मॉम के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी अच्छा ऑप्शन है. स्मार्ट होम क्लीनिंग का यह फ्यूचर है. इसमें बस शेड्यूल सेट करना है और वैक्यूम क्लीनर अपने आप फ्लोर को साफ कर देगा. कई रोबो वैक्यूम क्लीनर को मोबाइल ऐप से भी ऑपरेट किया जा सकता है. इसमें दिए गए स्मार्ट सेंसर्स इसको फर्नीचर से टकराने से बचाता है.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!