अगर आप इंटरनेट की दुनिया में थोड़ा भी समय बिता चुके हैं, तो आपने यह मज़ाक ज़रूर सुना होगा कि “Microsoft Edge तो बस एक ब्राउज़र है जो दूसरे ब्राउज़र डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल होता है।” यह मज़ाक कोई नई बात नहीं, बल्कि Edge की पिछली जनरेशन Internet Explorer (IE) के इतिहास से जुड़ा है, जिसे कभी मजबूरी में इस्तेमाल किया जाता था, पसंद से नहीं। लेकिन अब कहानी बदल गई है। Microsoft Edge आज के समय में तकनीकी रूप से कई ब्राउज़रों से बेहतर है। आइए समझते हैं कैसे…
Microsoft का दावा है कि Edge, Chrome से 112% ज़्यादा फास्ट है। यह सुनने में चाहे मार्केटिंग ट्रिक लगे, लेकिन BrowserBench जैसे बेंचमार्क टूल्स पर किए गए टेस्ट इस दावे को सही ठहराते हैं।
स्पीड के अलावा, Edge टैब मैनेजमेंट में भी बाज़ी मारता है। अगर आप भी उन यूज़र्स में से हैं जो एक साथ 20-30 टैब्स खोलकर रखते हैं, तो यह फर्क महसूस कर सकते हैं। 60 टैब्स के साथ Chrome करीब 3.7 GB RAM खाता है, जबकि Edge सिर्फ 2.9 GB में काम चला लेता है। यह अंतर उन लोगों के लिए खास है, जो लो-स्पेक्स वाले लैपटॉप्स या ऑफिस डिवाइसेज़ पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में 7300mAh की बाहुबली बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, देखें प्राइस
Edge की असली ताकत सिर्फ स्पीड नहीं है, बल्कि उसका Microsoft ईकोसिस्टम से बेहतरीन जुड़ाव है। अगर आप Office, Outlook या OneDrive जैसे टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो Edge एक नेचुरल एक्सटेंशन जैसा लगता है।
इसके अलावा, Edge भी Chromium इंजन पर आधारित है इसलिए Chrome के लगभग सभी एक्सटेंशन इसमें भी चल जाते हैं। इसके साथ-साथ Edge में वर्टिकल टैब्स, कस्टमाइज़ेबल साइडबार, रीडिंग मोड, और PDF एडिटर जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स भी शामिल हैं, जो Chrome में नहीं मिलते। कुल मिलाकर, Edge Chrome जैसा ही दिखता है लेकिन उसमें Microsoft के एक्स्ट्रा फ़ीचर्स जुड़ जाते हैं।
इतने सारे फ़ायदों के बावजूद Edge की बाजार हिस्सेदारी 5% से भी कम है, जबकि Chrome लगभग 60% मार्केट पर राज करता है। इसका कारण सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि इतिहास है।
Internet Explorer कभी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र था, जिसे मन से नहीं, मजबूरी से इस्तेमाल किया जाता था। इसकी स्लो परफॉर्मेंस और कम सपोर्ट की वजह से लोग जैसे ही Chrome और Firefox जैसे बेहतर विकल्पों के बारे में जानते गए, IE को पीछे छोड़ते गए। यह बुरी इमेज इतनी गहरी थी कि 2015 में जब Microsoft ने नया Edge लॉन्च किया, तब भी लोगों ने उसे सिर्फ IE 2.0 मान लिया।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले Samsung Phone पर 33000 रुपए की बंपर छूट, डील देख खुशी से झूम उठे लोग
CEO सत्या नडेला के नेतृत्व में Microsoft ने स्ट्रैटजी बदली और Chromium को अपनाकर 2020 में एक नया ब्राउज़र Edge लॉन्च किया। यह फैसला कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। अब का Edge न सिर्फ फास्ट है, बल्कि क्रॉस-प्लैटफॉर्म, एक्सटेंशन-फ्रेंडली और यूज़र-फर्स्ट डिज़ाइन पर आधारित है। इसका मतलब है कि आप इसमें Chrome जैसी सारी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं, वो भी कम RAM और बैटरी की खपत के साथ।
जैसे-जैसे हम तकनीकी में आगे बढ़ रहे हैं, यूज़र्स ऐसे ब्राउज़र की तलाश में हैं जो फास्ट, हल्का और स्मार्ट हो। Microsoft Edge इन सभी पहलुओं में मजबूत दावेदार है।
बड़ा सवाल यह है कि क्या हम पुराने अनुभवों की छाया में एक नए और बेहतर टूल को आज़माने से चूक रहे हैं? Edge अब वो ब्राउज़र नहीं है जो कभी IE की परछाई था। यह अब तेज़, सुरक्षित और इंटिग्रेटेड ब्राउज़र है, जो Chrome को असल चुनौती देता है।