4 साल के लिए 10,400 करोड़ सैलरी पैकेज.. लेकिन शख्स ने ठुकरा दिया Meta का ऑफर, वजह जान लोग रह गए भौचक्के

Updated on 23-Jul-2025

AI का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से Meta भी AI की रेस में पीछे नहीं रहना चाहता है. कंपनी AI ब्रेन को हायर करने के लिए अरबों रुपये तक खर्च करने के लिए तैयार है. नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है, जिसमें दावा किया गया है कि Meta ने एक AI एक्सपर्ट को 1.25 अरब डॉलर (लगभग ₹10,400 करोड़) का ऑफर दिया था.

ऑफर कर दिया रिजेक्ट

हालांकि, उस व्यक्ति ने यह ऑफर ठुकरा दिया. यह दावा किया है Abel कंपनी के फाउंडर Daniel Francis ने. जिन्होंने इस ऑफर की जानकारी X (पहले Twitter) पर शेयर की. Francis ने बताया कि यह अमाउंट चार सालों में भुगतान किया जाना था, यानी औसतन सालाना 300 मिलियन डॉलर से ज्यादा था.

Francis ने अपने पोस्ट में लिखा, “Person said no, btw (वैसे उस व्यक्ति ने मना कर दिया).” हालांकि उन्होंने उस AI एक्सपर्ट का नाम नहीं बताया. यह ट्वीट दरअसल उनके पहले किए गए एक पोस्ट का अपडेट था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “Meta offered someone $1 billion for four years work (Meta ने किसी को चार साल के काम के लिए 1 अरब डॉलर ऑफर किया).”

अब जब उन्होंने ऑफर को 1.25 अरब डॉलर बताया, तब भी यह साफ किया कि संबंधित व्यक्ति ने फिर भी ऑफर स्वीकार नहीं किया. Francis ने जवाब दिया कि “IP अब लोगों के दिमाग में है” जब एक यूजर ने इस ऑफर की तुलना किसी टेक कंपनी की intellectual property (IP) वैल्यू से की तो Francis ने साफ लिखा कि अभी असली IP लोगों के दिमाग में है.” उनका इशारा इस ओर था कि इन दिनों असली वैल्यू टेक्नोलॉजी या पेटेंट में नहीं, बल्कि टॉप टैलेंट के दिमाग में है.

Daniel Francis की अपनी कंपनी Abel, AI की मदद से पुलिस बॉडीकैम फुटेज और 911 कॉल डेटा से ऑटोमैटिक पुलिस रिपोर्ट जनरेट करती है. Francis का कहना है कि Meta जैसी कंपनियां इस समय एआई इंडस्ट्री के टॉप टैलेंट को हर कीमत पर हासिल करने की कोशिश कर रही हैं.

Meta का टॉप टैलेंट के पीछे भागना जारी

पिछले महीने OpenAI के सीईओ Sam Altman ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि Meta उनके सबसे बेहतरीन इंजीनियर्स को 100 मिलियन डॉलर (लगभग ₹830 करोड़) के साइनिंग बोनस के ऑफर के साथ लुभाने की कोशिश कर रही है. Altman ने कहा था, “खुशी की बात है कि अब तक हमारे सबसे बेहतरीन लोगों ने इन ऑफर्स को स्वीकार नहीं किया है.”

एक यूजर ने Francis के ट्वीट पर लिखा, “यह सुनने में पागलपन लगता है, लेकिन अगर यह व्यक्ति Meta के मार्केट कैप में सिर्फ 0.07% का भी इजाफा कर सकता हो, जो कोई और नहीं कर सकता, तो यह ऑफर लॉजिकल लगता है.” एक अन्य यूजर मजाकिया लहजे में कहा कि “जब आप इसे तोड़ कर देखें, तो यह सिर्फ $850,000 रोज का बनता है. अब समझ आता है कि उन्होंने मना क्यों किया.”

AI टैलेंट की वैल्यू अब ऐसे प्वाइंट पर पहुंच गई है, जहां कंपनियां अब केवल उत्पाद नहीं, बल्कि “भविष्य की इनोवेशन” को ही खरीदने की कोशिश कर रही हैं और वह भविष्य, अब इंसानों के दिमाग में है.

यह भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :