Google Maps को टक्कर दे रहा देसी ऐप Mappls, स्पीड ब्रेकर तक की दे देता है जानकारी, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Updated on 13-Oct-2025

क्या आप भी Google Maps का कोई भारतीय विकल्प ढूंढ रहे हैं, जो न सिर्फ आपको सही रास्ता दिखाए, बल्कि आपकी प्राइवेसी का भी ख्याल रखे? तो आपका इंतजार अब खत्म हो सकता है. MapmyIndia द्वारा बनाया गया ‘Mappls’ नाम का एक ‘स्वदेशी’ नेविगेशन ऐप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

खुद केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसकी तारीफ की है और इसे ‘मस्ट-ट्राई’ बताया है. 3D जंक्शन व्यूज से लेकर स्पीड ब्रेकर के अलर्ट तक, यह ऐप कई ऐसे फीचर्स से लैस है जो इसे गूगल मैप्स का एक दमदार प्रतियोगी बनाते हैं. तो क्या यह ऐप वाकई गूगल मैप्स को टक्कर दे सकता है? आइए, इस ‘मेड इन इंडिया’ ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Mappls के खास फीचर्स जो इसे बनाते हैं अलग

यह ऐप भारतीय सड़कों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे इसका एक्सपीरियंस काफी लोकल और सटीक लगता है.

3D व्यूज और रियल-टाइम अलर्ट्स: इसकी सबसे बड़ी खासियत है 3D जंक्शन व्यूज. जब आप किसी फ्लाईओवर, अंडरपास या गोल चक्कर पर पहुंचने वाले होते हैं, तो यह ऐप आपको उसका एक 3D प्रीव्यू दिखाता है, जिससे कन्फ्यूजन की कोई गुंजाइश नहीं रहती. इसके अलावा, यह आपको स्पीड लिमिट, एक्सीडेंट-प्रोन एरिया, तीखे मोड़, स्पीड ब्रेकर, और ट्रैफिक कैमरों के लिए रियल-टाइम ड्राइविंग अलर्ट भी देता है.

बेंगलुरु में लाइव ट्रैफिक सिग्नल काउंटडाउन: Mappls ने बेंगलुरु में एक और कमाल का फीचर लॉन्च किया है. अब यह ऐप शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स पर लाइव काउंटडाउन दिखाता है, यानी आपको मैप में ही पता चल जाएगा कि लाइट हरी होने में कितने सेकंड बाकी हैं.

प्राइवेसी और सिक्योरिटी: सबसे बड़ा प्लस पॉइंट

अब बात करते हैं उस फीचर की जो शायद Mappls का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है – आपकी प्राइवेसी. जहां Google Maps जैसी ग्लोबल ऐप्स पर आपका डेटा विदेशों में स्टोर होने की चिंता बनी रहती है, वहीं Mappls आपका सारा मैप और पर्सनल डेटा भारत के भीतर ही रखता है.

यह न सिर्फ आपकी प्राइवेसी को बेहतर बनाता है, बल्कि डेटा सुरक्षा की भी गारंटी देता है. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी संकेत दिया है कि जल्द ही भारतीय रेलवे के साथ एक MoU की योजना है, ताकि ट्रेन स्टेशनों और ट्रेनों में नेविगेशन को और भी आसान बनाया जा सके.

Mappls PIN: अब पते की कोई टेंशन नहीं

Mappls में ‘Mappls PIN’ और ‘DigiPIN’ जैसे यूनिक फीचर्स भी हैं. यह एक ऐसा डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम है जो पूरे भारत को छोटे-छोटे 3.8-मीटर के चौकोर हिस्सों में बांट देता है. इससे आप किसी भी दूर-दराज या बिना पते वाली जगह को भी सटीकता से ढूंढ सकते हैं.

Mappls का इस्तेमाल कैसे करें?

  • Mappls ऐप को App Store या Play Store से डाउनलोड करें.
  • सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन टाइप करें.
  • अपना डेस्टिनेशन चुनें और ‘Directions’ पर टैप करें.
  • वॉयस-गाइडेड डायरेक्शन्स के साथ अपनी यात्रा शुरू करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, अब अकाउंट से जुड़ेगा Facebook प्रोफाइल, जानें क्या होगा फायदा

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :