Air Cooler Jugaad: गर्मियों में AC राहत देने के लिए सबसे बढ़िया है. लेकिन, इससे बिजली बिल और इसकी कीमत इसको कई लोगों के लिए बजट से बाहर कर देता है. ऐसे में आपके पास Air Cooler बढ़िया ऑप्शन है. Air Cooler में कुछ जुगाड़ करके आप इसको काफी बेहतर बना सकते हैं. इससे न केवल आपको गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि कई बार तो AC को भी ये फेल कर देंगे.
इन टिप्स और ट्रिक्स से आप अपने कूलर को मिनी-AC की तरह काम करने वाला बना सकते हैं. आइए आपको बिना किसी देरी के कुछ आसान टिप्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप इस गर्मी सीजन में कर सकते हैं. ये टिप्स आपके काफी काम आएंगे. अच्छी बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. ये जुगाड़ के लिए आपको 200 रुपये से भी कम खर्च करने हैं.
कूलर गर्म हवा को पानी से भरे पैड्स पर से गुजारकर ठंडा करता है. सामान्य पानी की जगह बर्फ जितना ठंडा पानी यूज करें. आप पानी डालने के बाद भी बर्फ के कुछ टुकड़े डाल सकते हैं. बर्फ आप बाजार से खरीद सकते हैं या अपने फ्रिज में से ले सकते हैं. लेकिन, केवल बर्फ डालने से काम नहीं चलेगा.
आपको एक स्टेप आगे बढ़ना होगा. आपको बर्फ के साथ नमक का भी इस्तेमाल करना होगा. आपको बर्फ के टुकड़े के साथ थोड़ा नमक मिलना होगा. आप 1-2 चम्मच नमक मिला सकते हैं. नमक सबके घर में होता ही है तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. इससे बर्फ जल्दी नहीं पिघलते हैं और हवा ज्यादा देर तक ठंडी रहती है. हालांकि, ध्यान रखें ज्यादा नमक ना मिलाएं, यह वाटर पंप को नुकसान को पहुंचा सकते हैं.
एक काम और करना है आपको. अपने पुराने पैड्स को हनीकॉम्ब पैड्स से बदल दें. पारंपरिक ऊनी या ऐस्पन पैड्स पानी ज्यादा देर नहीं रोकते है. ये जल्दी क्लॉग हो जाते हैं. इन्हें हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स से रिप्लेस करें. ये ज्यादा मोटे, टिकाऊ और पानी अच्छे से सोखते हैं. इससे इवेपोरेटिव कूलिंग ज्यादा इफेक्टिव होती है और आपको ठंडी हवा मिलती है.
AC के उलट कूलर को अच्छी वेंटिलेशन की जरूरत होती है. कूलर को खुली खिड़की या एयर वेंट के पास रखें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके. इससे ताजी, सूखी हवा अंदर आती है. यह इवेपोरेशन प्रोसेस को तेज करता है, जिससे हवा जल्दी और बेहतर ठंडी होती है. बंद कमरे में कूलर चलाने से सिर्फ नमी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: कूलर ऑन करते ही डाल दें ये 5 रुपये वाली चीज, 2 मिनट में बन जाएगा AC का ‘बाप’, कमरा बन जाएगा लद्दाख!