Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: ‘ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव’, इन अनोखे शुभकामना मैसेज से दें अपनों को बधाई

Updated on 26-Feb-2025

Mahashivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्री का त्योहार 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. शिव के भक्तों के लिए यह काफी अहम रात्रि है. महादेव के भक्तों को पूरे साल इस दिन का इंतजार रहेगा. इस दिन को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के पावन विवाह का प्रतीक माना जाता है.

Mahashivratri पर आप अपने परिवार और दोस्तों को भगवान शिव से जुड़े खास मैसेज या विशेज भेज सकते हैं. इसके अलावा आप WhatsApp Status के लिए भी इन फोटो या कोट्स को डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे आपको एक से बढ़कर एक Mahashivratri 2025 Wishes मिल जाएंगे.

Mahashivratri Wishes हिंदी में

भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां हजार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा रहे सुख ही सुख.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव भक्ति से मिलता हर नूर है
तेरी भक्ती से सबके दिलों को मिलता सुकून है,
जो भी लेता है भोले दिल से नाम तेरा,
उसके पूर्ण होते सारे काम है

भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां अपार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा बना रहे खुशियों का संसार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव भक्ति से मिलता हर नूर है
तेरी भक्ती से सबके दिलों को मिलता सुकून है,
जो भी लेता है भोले दिल से नाम तेरा,
उसके पूर्ण होते सारे काम है

भोलेनाथ आएं आप सभी के द्वार
भर दें आपके जीवन में खुशियां अपार
ना रहे जीवन में कोई भी दुख-दर्द
आपके जीवन में सदा बना रहे खुशियों का संसार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

यह कैसी घटा छाई है,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फैली है जो सुगंध हवा में,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

जगह-जगह में शिव हैं,
हर जगह में शिव हैं,
है वर्तमान शिव और,
भविष्य भी शिव हैं…
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव भक्ति से मिलता है नूर
सबके दिलों को मिलता है सुकून,
जो भी लेता है भोले का दिल से नाम,
उसके पूर्ण होते सारे काम

बस एक फूल
और एक बेलपत्र
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार
शुभ महाशिवरात्रि

Mahashivratri 2025 के WhatsApp Images/Status

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :