लोगों को मौत के घाट उतार रही ऑनलाइन गेमिंग! सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई, महाराष्ट्र सरकार ने उठाया सख्त कदम

Updated on 21-Jul-2025

महाराष्ट्र में ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी आर्थिक बर्बादी, पारिवारिक त्रासदियों और नशे की बढ़ती घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार से इस क्षेत्र पर सख्त नियंत्रण की अपील की है. शुक्रवार को विधान सभा के एक सेशन के दौरान सीएम ने स्वीकार किया कि राज्य सरकार के पास ऑनलाइन गेमिंग पर कानून बनाने का अधिकार नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी वादा किया कि इस ‘खतरनाक ट्रेंड’ को रोकने के लिए वो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.

विधायकों ने साझा की हकीकत

सदन में सभी पार्टियों के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से बेहद गंभीर घटनाओं का जिक्र किया. शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया जिसमें उनका एक मतदाता ऑनलाइन गेमिंग की लत के कारण अपनी जमीन और घर बेच बैठा, कर्ज में डूब गया और आखिर में अपनी गर्भवती पत्नी, छोटे बेटे और खुद की जान ले ली.

पाटिल ने कहा, “जैसे राज्य ने युवाओं को बचाने के लिए डांस बार पर प्रतिबंध लगाया था, वैसे ही अब ऑनलाइन गेमिंग पर भी सख्त कदम उठाने होंगे.”

केंद्र के पास है कार्रवाई का अधिकार

मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने अकेले कुछ कदम उठाने की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन कानूनी अधिकारों की सीमाएं आड़े आ गईं. उन्होंने कहा, “ये वेबसाइट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होस्ट होती हैं और उन पर प्रभावी कानूनी कार्रवाई का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास है.”

सीएम ने यह भी बताया कि वो इस मुद्दे पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर चुके हैं और उन्हें पत्र भी लिख चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि केंद्र अब इस मामले को “गंभीरता से देख रहा है.”

यह भी पढ़ें: नकली ‘परिवहन सॉफ्टवेयर’ से देशभर में हो रही ऑनलाइन ठगी.. हो जाएँ सावधान, लुट न जाए बरसों की कमाई

सेलिब्रिटी इन्वॉल्वमेंट पर भी सवाल

कानूनी उपायों के अलावा, विधायकों ने ऑनलाइन गेमिंग को ग्लैमराइज करने वाले एड्वर्टाइजमेंट पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. NCP (SP) विधायक अभिजीत पाटिल ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि बॉलीवुड और खेल की दुनिया के कई सेलिब्रिटीज ऐसे ऐप्स का एड्वर्टाइजमेंट कर रहे हैं, जिससे युवा वर्ग पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “उनके प्रमोशन्स युवाओं को ऐसे खतरनाक प्लेटफॉर्म्स की ओर आकर्षित कर रहे हैं.”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी सेलिब्रिटीज से अपील की कि वो इन प्लेटफॉर्म्स से खुद को अलग करें. साथ ही संकेत दिया कि राज्य सरकार इन एड्वर्टाइजमेंट्स पर रोक के लिए कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रही है.

गेमिंग कंपनियां दबाव में

ये घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं जब कर्नाटक समेत कई राज्य रियल मनी गेमिंग (RMG), यानी वास्तविक पैसे का लेनदेन करने वाले प्लेटफॉर्म्स की सख्त जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र भी इस साल की शुरुआत में एक रेगुलेटरी ढांचे पर काम कर रहा था, जिसमें लाइसेंसिंग फीस और कड़े अनुपालन मानदंडों की योजना थी.

डेल्टा कॉर्प (कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग), नजारा टेक्नोलॉजीज़ (ई-स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड गेमिंग), और ऑनमोबाइल ग्लोबल (मोबाइल गेमिंग सर्विसेज) जैसी कंपनियों पर निवेशकों की नजर और सख्त हो सकती है.

साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी पर भी नजर

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इससे पहले विधान परिषद को जानकारी दी थी कि राज्य सरकार ऑनलाइन गेमिंग से होने वाले साइबर क्राइम और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हम ऐसा फ्रेमवर्क तैयार कर रहे हैं जिससे इन प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही तय हो और इनके गलत इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.”

यह भी पढ़ें: असली कहानी, गैंगस्टर्स और ट्विस्ट का खजाना हैं ओटीटी की ये 5 क्राइम सीरीज, सब की सब एक ही ओटीटी पर मौजूद

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :