हम सभी जानते हैं कि अभी Champions Trophy चल रही है। जो क्रिकेट फैंस ज्यादा खर्चा किए बिना इसे देखने का तरीका खोज रहे हैं, उनके पास अब एक बढ़िया ऑप्शन है। नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च करने के लिए Disney+ Hotstar मर्ज हो गए हैं। नया प्लेटफॉर्म क्रिकेट समेत लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टेलिकॉम प्रोवाइडर्स Jio और Vi ने बजट-फ्रेंडली प्लांस पेश किए हैं जो तीन महीनों का फ्री जियोहॉटस्टार लाइव एक्सेस ऑफर करते हैं। आइए ऐसे ही सबसे सस्ते रिचार्ज ऑप्शंस पर एक नज़र डालते हैं।
Jio Rs 195 Plan: जियो ने एक स्पेशल 195 रुपए वाला क्रिकेट डेटा पैक लॉन्च किया है जो यूजर्स को पूरे 3 महीनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन देता है। यह प्लान 90 दिनों के लिए वैलिड रहता है और इसमें 15GB 4G/5G डेटा मिलता है। हालांकि, यह केवल डेटा ऐड-ऑन प्लान है, यानि इसमें कॉलिंग या SMS शामिल नहीं हैं। इस पैक के साथ यूजर्स अपने मोबाइल डिवाइस पर HD रिज़ॉल्यूश में जियोहॉटस्टार लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री पर बनीं 10 शानदार भारतीय फिल्में, एक-एक में मिलेगा अलग मसाला
Jio Rs 949 Plan: जो लोग एक पूरे प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए 949 रुपए वाला जियो रिचार्ज एक अच्छा ऑप्शन है। यह प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी शामिल है और यह 84 दिन चलता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को तीन महीनों का फ्री जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है, जिससे वो क्रिकेट और अन्य कॉन्टेन्ट स्ट्रीम कर सकते हैं।
Jio रिचार्ज के लिए क्लिक करें!
Vi Rs 151 Plan: वोडाफोन आइडिया (Vi) एक 151 रुपए का बजट-फ्रेंडली ऐड-ऑन डेटा पैक ऑफर करता है जिसमें 30 दिन की वैलीडिटी के साथ 4GB डेटा शामिल है। यह रिचार्ज यूजर्स को तीन महीनों का फ्री JioHotstar मोबाइल सब्स्क्रिप्शन देता है, जो इसे लाइव क्रिकेट देखने का एक किफायती तरीका बनाता है।
Vi Rs 169 Plan: जिन लोगों को ज्यादा डेटा की जरूरत होती है वो Vi का 169 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। यह प्लान 8GB डेटा ऑफर करता है और 30 दिनों के लिए वैलिड रहता है। 151 रुपए वाले पैक की तरह इस प्लान में भी तीन महीनों का जियोहॉटस्टार एक्सेस शामिल है, जो बिना रुकावट क्रिकेट स्ट्रीमिंग को सुनिश्चित करता है।
यह भी पढ़ें: Poco M7 5G भारत में 5160mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ मात्र 10 हजार में लॉन्च, चेक करें स्पेक्स, प्राइस
Vi Rs 469 Plan: अगर आपको कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ एक स्टैंडर्ड प्रीपेड प्लान चाहिए, टॉ 469 रुपए वाला Vi रिचार्ज एक बढ़िया डील है। यह प्लान 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 एसएमएस ऑफर करता है। इसकी वैलीडिटी 28 दिन है। इसके अतिरिक्त बेनेफिट्स में रात बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स शामिल हैं। सबसे जरूरी बात, यह प्लान तीन महीनों के फ्री JioHotstar सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है।
इन किफायती प्लांस के साथ अब क्रिकेट लवर्स महंगे सब्स्क्रिप्शंस की चिंता किए बिना Champions Trophy 2025 को JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।