Janmashtami 2025 Wishes: आज कृष्ण भक्तों के लिए काफी खास दिन है. आज यानी 16 अगस्त को ही श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जा रही है. आप श्रीकृष्ण की पूजा के अलावा लोगों को जन्माष्टमी के भक्तिमय संदेश भी भेज सकते हैं. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जन्माष्टमी विश बता रहे हैं.
आप चाहे तो इन मैसेज को वॉट्सऐप स्टेटस में भी डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि बाकी रिश्तेदार और दोस्तों को Janmashtami 2025 Quotes भेजकर प्रभु के नाम के साथ अपना दिन कृष्ण को समर्पित कर सकते हैं. आइए बिना किसी देरी के आपको कृष्ण के संदेशों के बारे में बताते हैं.
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
मुरली मनोहर, श्रीकृष्ण गोपाल की।
आपके जीवन में भी ऐसा ही उल्लास हो,
जन्माष्टमी पर यही मेरी शुभकामना विशेष हो।
श्रीकृष्ण के चरणों में भक्ति की राह पाई,
माखनचोर की लीलाओं ने सबको भायी।
आपका जीवन भी उनकी तरह मधुर हो,
जन्माष्टमी पर यही मंगलकामना हो।
कन्हैया की मुस्कान से रोशन हो जीवन,
हर घर-आँगन में गूँजे राधे-श्याम का कीर्तन।
हर मन में भरे प्रेम और विश्वास,
जन्माष्टमी पर मिले सबको उल्लास।
श्रीकृष्ण की मुरली की मीठी तान बजे,
हर दिल में प्रेम और भक्ति के फूल खिले।
आपका जीवन भी आनंदमय हो जाए,
जन्माष्टमी का पर्व सुख-शांति ले आए।
नंदलाल की छवि मन में बस जाए,
हर दुख आपका उनसे दूर हो जाए।
माखन मिश्री जैसा मीठा जीवन मिले,
जन्माष्टमी पर भगवान का आशीर्वाद मिले।
राधे-राधे का नाम हर पल गुनगुनाएँ,
श्रीकृष्ण की मुरली से दिल को सजाएँ।
आपके घर-आँगन में खुशियाँ बरसें,
जन्माष्टमी पर सब मंगल ही मंगल तरसें।
कृष्ण जन्मोत्सव लाए खुशियों का संदेश,
हर ओर फैले प्रेम और अपनापन विशेष।
आपका जीवन भी रोशन हो जाए,
कन्हैया का आशीर्वाद सदा साथ आए।
माखनचोर की प्यारी छवि मन को भाए,
हर दिल में उनके प्रेम के फूल खिल जाए।
आपके जीवन में ना हो कोई ग़म,
जन्माष्टमी पर मिले शुभता हरदम।
गोविंद के नाम से मिटे मन का अंधकार,
हर रिश्ते में घुले विश्वास और प्यार।
श्रीकृष्ण की कृपा से सब सफल हो जाए,
जन्माष्टमी का पर्व आपके लिए मंगलमय बन जाए।
श्रीकृष्ण की लीलाओं की गूंज हर ओर हो,
हर मन उनका भक्त और हर घर गौरवशाली हो।
आपके जीवन से दुख-दर्द सब दूर हो जाएँ,
जन्माष्टमी पर खुशियों के दीप जलाएँ।
बालगोपाल की छवि आपके जीवन को पवित्र बना दे।
श्रीकृष्ण की भक्ति से मन का अंधकार मिटे।
जन्माष्टमी का पर्व जीवन में नई उमंग भर दे।
राधे-श्याम के आशीर्वाद से आपकी हर मुराद पूरी हो।
श्रीकृष्ण आपके जीवन का सारथी बनें।
गोकुल की तरह आपका घर भी आनंदमय बने।
राधा के प्रेम और कृष्ण की मुरली की तरह आपका जीवन मधुर बने।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आपका जीवन माखन जैसा मीठा हो।
श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद आपके जीवन में आए।
हर कदम पर श्रीकृष्ण आपकी रक्षा करें।
राधे-राधे का जप हर दुख हर ले।
इन संदेशों को आप सीधे यहां से कॉपी पेस्ट करके किसी को भेज सकते हैं या वॉट्सऐप स्टेटस में डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPI में बड़ा बदलाव, PhonePe, GPay और Paytm में बंद हो रहा ये ऑप्शन, जान लें वजह