कोई चोरी-छिपे इस्तेमाल कर रहा है आपका Aadhaar? ऐसे करें चेक, चुटकियों में कर लें लॉक

Updated on 03-May-2025

Aadhaar का 12 अंकों वाला नंबर आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. ट्रैवल, एडमिशन, बैंक अकाउंट खोलना या सरकारी सेवाओं तक पहुंचने के लिए Aadhaar डिटेल्स शेयर करना जरूरी है. Aadhaar ने वेरिफिकेशन को आसान बनाया है, लेकिन इसके बढ़ते इस्तेमाल से स्कैमर्स इसे फाइनेंशियल फ्रॉड या गैरकानूनी गतिविधियों के लिए टारगेट कर रहे हैं.

इस वजह से Aadhaar को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. क्या आपका Aadhaar कहीं गलत इस्तेमाल हो रहा है? Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने myAadhaar पोर्टल पर “Authentication History” टूल दिया है, जिससे आप Aadhaar से जुड़ी गतिविधियों को ट्रैक कर सकते हैं.

Aadhaar हिस्ट्री कैसे चेक करें?

अपने Aadhaar के इस्तेमाल को ट्रैक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

myAadhaar पोर्टल पर जाएं. ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in खोलें. OTP से लॉगिन करें. अपना 12 अंकों का Aadhaar नंबर और दिख रहा कैप्चा कोड डालें. “Login With OTP” पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें.

ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चुनें. पोर्टल पर “Authentication History” ऑप्शन सिलेक्ट करें और उस डेट रेंज को चुनें, जिसके लिए आप Aadhaar का यूज चेक करना चाहते हैं.
डिटेल्स रिव्यू करें. लिस्टेड ट्रांजैक्शन्स को ध्यान से चेक करें. अगर कोई अनजान या संदिग्ध एक्टिविटी दिखे, तो तुरंत रिपोर्ट करें.

अनधिकृत एक्टिविटी की रिपोर्ट कैसे करें?

अगर आपको Aadhaar से जुड़ी कोई अनधिकृत एक्टिविटी दिखती है, तो तुरंत एक्शन लें. इसके लिए UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करें. फिर अपनी शिकायत help@uidai.gov.in पर ईमेल करें. इसके बाद नजदीकी Aadhaar सेंटर पर जाकर शिकायत दर्ज करें.

Aadhaar बायोमेट्रिक्स को लॉक करें

UIDAI ने Aadhaar मिसयूज रोकने के लिए बायोमेट्रिक लॉक फीचर दिया है. यह सुनिश्चित करता है कि कोई आपके Aadhaar नंबर का इस्तेमाल बिना सहमति के बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट्स/आइरिस) के लिए न कर सके. इसे लॉक करने के लिए UIDAI वेबसाइट पर जाएं.uidai.gov.in पर “Lock/Unlock Biometrics” सेक्शन में जाएं. इसमें डिटेल्स डालें. अपना Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड, और कैप्चा कोड डालें.OTP से ऑथेंटिकेट करने के बाद . “Send OTP” पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से प्रोसेस आगे बढ़ाएं.

बायोमेट्रिक्स लॉक करें. प्रोसेस पूरा करें और अपने Aadhaar बायोमेट्रिक्स को सिक्योर करें.
लॉक करने के बाद आप जब चाहें myAadhaar पोर्टल या Aadhaar सेंटर से बायोमेट्रिक्स अनलॉक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :