भारत में नई iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है. Apple स्टोर्स पर लंबी कतारें की तस्वीरें आपने देखी होगी. भारतीय फैंस में नए आईफोन को लेकर काफी क्रेज है. लेकिन, हाल ही में पाकिस्तान में iPhone 17 सीरीज की कीमत का खुलासा हुआ है. जिसको देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं.
X पर एक वायरल पोस्ट ने पाकिस्तान में iPhone 17 की कीमतों का खुलासा किया है, जो इतनी ज्यादा हैं कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए, जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान में आईफोन की कीमतों में जमीन-आसमान का यह फर्क क्यों है और लोग इस पर क्या कह रहे हैं.
Apple की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज आधिकारिक तौर पर बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है और जहां भारतीय फैंस अपने चमकदार नए डिवाइस को लेने के लिए मुंबई के BKC और दिल्ली के साकेत में Apple स्टोर्स के बाहर कतार में लगे थे, वहीं सोशल मीडिया की नजरें कहीं और थीं. X पर एक वायरल पोस्ट ने पाकिस्तान में iPhone 17 लाइनअप की होश उड़ा देने वाली कीमतों का खुलासा किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कीमतों के अलावा, अगर हम Apple की पाकिस्तान की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर डालें, तो कीमतें और भी चौंकाने वाली हैं:
iPhone 17: इसकी शुरुआती कीमत PKR 3,25,000 (लगभग 1.01 लाख रुपये) है.
iPhone Air: यह मॉडल PKR 3,98,500 (लगभग 1.24 लाख रुपये) से शुरू होता है.
Pro मॉडल्स: Pro मॉडल्स की कीमत तो और भी ज्यादा है. इनकी रेंज PKR 4,40,500 (लगभग 1.37 लाख रुपये) से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए PKR 7,48,500 (लगभग 2.34 लाख रुपये) तक जाती है.
साफ है कि पाकिस्तान में Apple का प्रोडक्ट खरीदना एक बहुत बड़ा लग्जरी सौदा है.
अब चलिए, इन कीमतों की तुलना भारत से करते हैं, ताकि आपको फर्क साफ समझ में आए. भारत में, iPhone 17 लाइनअप की कीमतें काफी कम हैं.
इस तुलना से साफ पता चलता है कि भारत में आईफोन खरीदना पाकिस्तान के मुकाबले काफी सस्ता है. आपको बता दें कि 1 पाकिस्तानी रुपया लगभग 0.31 भारतीय रुपये के बराबर है.
पाकिस्तान में आईफोन की इन कीमतों पर वायरल पोस्ट ने ऑनलाइन रिएक्शन की बाढ़ ला दी है. कई यूजर्स ने अविश्वास व्यक्त किया. एक व्यक्ति ने तो मजाक में पूछा, “ये फोन के रेट हैं या फ्लैट के?” एक अन्य यूजर ने सही वजह बताते हुए लिखा, “यह ज्यादातर टैक्स की वजह से है.” दरअसल, किसी भी देश में इंपोर्ट ड्यूटी और स्थानीय टैक्स की वजह से आईफोन की कीमतों में बड़ा अंतर आ जाता है, और पाकिस्तान में यह टैक्स काफी ज्यादा है. इन महंगी कीमतों के बावजूद, वहां भी फैंस अपना फोन लेने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर उत्साह से कतार में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप