क्या आपको भी इंटरनेट न होने की वजह से फ़ाइल ट्रांसफर करने में मुश्किल आ रही है और क्या आप जानते हैं कि फोन से फाइल ट्रांसफर करने के लिए हमेशा इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होती, यानी आप बिना इंटरनेट के भी इस काम को कर सकते हैं। अगर नेटवर्क कमजोर है या आप डेटा बचाना चाहते हैं, तो कुछ तरीके हैं जिनसे आप आसानी से बिना Wi-Fi या मोबाइल डेटा के फाइल्स भेज सकते हैं।
ब्लूटूथ एक बहुत ही सामान्य तरीका है जिससे आप बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। दोनों फोन्स पर ब्लूटूथ ऑन करें, उन्हें कनेक्ट करें, और फिर फाइल सिलेक्ट करके भेजें। यह तरीका छोटे फाइल्स जैसे फ़ोटो, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट्स लिए काफी कारगर है।
यह भी पढ़े:- सबसे पतला सबसे शानदार – Galaxy S25 Edge आज लेगा धमाकेदार एंट्री, यहां जाने अब तक की हर डिटेल
NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) एक ऐसी तकनीक है, जो आपके फोन को दूसरे फोन के पास लाकर फाइल ट्रांसफर करने में मदद करती है। यह तरीका छोटे फाइल्स जैसे कॉन्टैक्ट कार्ड या वेबसाइट लिंक भेजने के लिए बेहतरीन है। दोनों फोन्स में NFC चालू करना न भूलें।
Wi-Fi Direct आपको बिना इंटरनेट के दो फोन्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप बड़े फाइल्स, जैसे वीडियो और ऐप्स को बहुत तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए दोनों फोन्स में Wi-Fi Direct सपोर्ट होना जरूर है।
USB OTG (On-The-Go) केबल के जरिए आप दो फोन्स को सीधे कनेक्ट कर सकते हैं। इस तरीके से एक फोन दूसरे को एक्सटर्नल स्टोरेज के तौर पर पहचानता है। यह तरीका बड़ी फाइल्स को जल्दी और सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर करने के लिए अच्छा है।
अब आप इन तरीकों से कहीं भी और कभी भी फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी बिना इंटरनेट के!
यह भी पढ़े:- iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple करेगा बड़ा धमाका, मुड़ने वाले आईफोन से लेकर AI रोबोट तक, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान