चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस समय अपने अंतिम चरम में पहुँच गई है। इंडिया ने फाइनल में एंट्री ले ली है, और आखिरी करो या मरो वाला मैच यानि Champions Trophy Final Match India और New Zealand के बीच होने वाला है। इस मैच को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है, इसके साथ ही उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा देने के लिए इस मैच को रविवार को रख दिया गया है। भारत इस मैच में न्यूजीलैंड से भीड़ने वाला है, यह मैच 9 मार्च को होगा। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच JioHotstar पर लाइव स्ट्रीम हो रहे हैं और यह इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड का फाइनल मैच भी यहीं पर स्ट्रीम किया जाने वाला है।
अगर आप इस मैच को अपने Mobile Phone या अन्य किसी डिवाइस पर फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको JioHotstar फ्री में चाहिए होगा। इसके लिए एक ही चारा बचता है कि आप किसी ऐसे रिचार्ज प्लांस को खरीद लें जो आपको बिना किसी पैसे के JioHotstar का एक्सेस फ्री में मुहैया करवा दे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा प्लान है, आपका सोचना सही नहीं है, आपको Reliance Jio, Airtel और Vi के कई रिचार्ज प्लांस के साथ यह एक्सेस फ्री में मिल सकता है। हम यहाँ आपको इन्हीं रिचार्ज प्लांस के बारे में बताने वाले हैं जो आपको JioHotstar को फ्री में दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram Season 3 Part 2 में जोरदार लगी बॉबी देओल की एक्टिंग? तो यकीनन उनकी इन 4 फिल्मों के भी हो जाएंगे फैन
जहां JioHotstar का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये में तीन महीने के लिए मिलता है, वहीं Jio और Vi के साथ साथ Airtel के यूज़र्स इसे कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ मुफ्त में पा सकते हैं। अगर आप इस महत्वपूर्ण मैच को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जानें कि आप इसे बिना अतिरिक्त खर्च किए कैसे फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप Jio कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास कंपनी के कई रिचार्ज प्लांस हैं जो आपको यह सुविधा देते हैं। आइए इन रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
जब आप 195 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 3 महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है, साथ ही 90 दिनों के लिए 15GB 4G/5G डेटा भी आपको इस प्लान में दिया जाता है। हालांकि, इस प्लान में वॉयस कॉल्स और SMS शामिल नहीं हैं।
इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेली डेटा, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसके साथ 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जब आप 151 रुपये का रिचार्ज Vi से करते हैं, तो आपको 30 दिनों के लिए 4GB डेटा और 3 महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि, पहले महीने के बाद अतिरिक्त डेटा की आवश्यकता होगी।
यह 151 रुपये वाले पैक से थोड़ा बेहतर ऑप्शन है, जिसमें 30 दिनों के लिए 8GB डेटा और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है।
इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 2.5GB डेली डेटा, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। इसके साथ 12 AM से 6 AM तक अनलिमिटेड डेटा और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी के साथ JioHotstar का एक महीने का एक्सेस इस प्लान में मिलता है। इसके अलावा प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं। यह प्लान भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इस प्लान में 28 दिन की वैलिडीटी के लिए आपको डेली 100 SMS और 3GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस दिया जाता है।
अगर आप Airtel के इस प्लान को लेते हैं तो आपको इसमें सबसे पहले 90 दिन की वैलिडीटी दी जाती है, इसके साथ साथ इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है। प्लान में 2GB डेली डेटा के अलावा Unlimited Calling और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
इन प्लान्स के जरिए आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल को बिना किसी रुकावट के देख सकते हैं।