IND vs NZ 2nd ODI: फ्री में देखें पूरा मैच, ये रहा पता, अभी नोट कर लें टाइम और Live Streaming प्लेटफॉर्म

Updated on 14-Jan-2026

India Vs New Zealand Live Streaming: India और New Zealand के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है. वडोदरा में खेले गए पहले मैच में एक शानदार जीत दर्ज करने के बाद, ‘मेन इन ब्लू’ (Men in Blue) अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ कीवी टीम इस सीरीज में बने रहने के लिए एक जोरदार वापसी (Comeback) की तलाश में है. बुधवार, 14 जनवरी को राजकोट के Niranjan Shah Stadium में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है. पहले मैच में Virat Kohli की मास्टरक्लास और KL Rahul की फिनिशिंग ने India को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे मैच से पहले टीम में कुछ बदलाव भी हुए हैं. अगर आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो यहाँ जानें कब, कहाँ और कैसे आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं.

Washington Sundar बाहर, Badoni की एंट्री

India ने सीरीज के ओपनिंग गेम में 301 रन के टारगेट को 4 विकेट शेष रहते चेस (Chase) कर लिया था. Virat Kohli ने 50-ओवर फॉर्मेट में अपनी क्लास दिखाते हुए 91 गेंदों पर 93 रनों की क्रिटिकल पारी खेली. मुश्किल पिच पर जहाँ सीमर्स को अनइवन बाउंस (Uneven Bounce) मिल रहा था, वहाँ Kohli ने कप्तानी पारी खेली. दूसरे छोर पर, कप्तान Shubman Gill (56) और नंबर 4 पर Shreyas Iyer (49) ने उनका अच्छा साथ दिया. हालांकि बाद में एक ‘मिनी-कोलैप्स’ हुआ, लेकिन शांत और कंपोज्ड KL Rahul (29*) ने टीम को जीत की लाइन पार कराई.

New Zealand की अनुभवहीन गेंदबाजी ने उन्हें निराश किया, हालांकि उनकी बैटिंग ने अच्छा प्रदर्शन किया था. Devon Conway, Henry Nicholls और Daryl Mitchell की पारियों के बावजूद वे 320-330 का स्कोर नहीं बना सके. दूसरे वनडे से पहले, India को एक झटका लगा है. ऑलराउंडर Washington Sundar साइड स्ट्रेन (Side Strain) के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिल्ली के उभरते सितारे Ayush Badoni को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है, जिन्हें सोमवार, 12 जनवरी को अपना पहला इंटरनेशनल कॉल-अप मिला.

मैच की डेट, टाइम और वेन्यू

क्रिकेट फैंस के लिए बुधवार का दिन ब्लॉकबस्टर होने वाला है. India और New Zealand के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच का वेन्यू राजकोट का ऐतिहासिक Niranjan Shah Stadium है. मैच का टॉस (Toss) दोपहर 1:00 PM IST पर होगा, जबकि पहली गेंद ठीक 1:30 PM IST पर फेंकी जाएगी. राजकोट की पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है, इसलिए फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है.

TV और Online Streaming डीटेल्स: कहां देखें लाइव?

अगर आप घर बैठे इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके पास टीवी और डिजिटल दोनों ऑप्शन मौजूद हैं.

  • TV Broadcast: भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा. आप अपने केबल या डीटीएच ऑपरेटर के जरिए इन चैनल्स को ट्यून कर सकते हैं.
  • Live Streaming: जो व्यूअर्स मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, उनके लिए लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. आप अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर आसानी से मैच देख सकते हैं.

दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड (Squads)

India Squad: Shubman Gill (कप्तान), Rohit Sharma, Virat Kohli, KL Rahul, Shreyas Iyer (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), Ayush Badoni, Ravindra Jadeja, Mohammed Siraj, Harshit Rana, Prasidh Krishna, Kuldeep Yadav, Rishabh Pant, Nitish Kumar Reddy, Arshdeep Singh, Yashasvi Jaiswal.

New Zealand Squad: Michael Bracewell (कप्तान), Adi Ashok, Kristian Clarke, Josh Clarkson, Devon Conway, Zak Foulkes, Mitch Hay, Kyle Jamieson, Nick Kelly, Jayden Lennox, Daryl Mitchell, Henry Nicholls, Glenn Phillips, Michael Rae, Will Young.

यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है मेगास्टार चिरंजीवी और नयनतारा की धांसू फिल्म, इंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :