Panchayat like comedy web series and films
24 जून 2025 को Panchayat Season 4 Amazon Prime Video पर Premier होने के लिए तैयार है, जैसे ही घड़ी में 23 तारीख को रात के 12 बजेंगे वैसे ही Panchayat Season 4 Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो जाने वाली है। अगर आप पंचायत सीजन 4 या इसके पुराने सभी सीजन देखना चाहते हैं तो आपको Amazon Prime Video का Subscription लेना होगा। अगर आप पहले से ही Prime Member हैं तो प्रिमियर के साथ ही आप इस शो का आनंद ले पाएंगे, हालांकि, अगर नहीं तो आपको पहले प्राइम वीडियो का एक्सेस लेना होगा। इसके बाद आप इस शो का आनंद ले सकते हैं।
हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपको अलग से Prime Video का Subscription ना लेना पड़े तो आप Jio और Airtel के कुछ प्लांस के साथ Panchayat Season 4 को फ्री में देख सकते हैं। आगे मैं आपको कुछ रिचार्ज प्लांस के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, जिनकी मदद से आप पंचायत के सभी सीजन फ्री में देख सकते हैं, इतना ही नहीं, इन प्लांस में आपको OTT Access के साथ साथ अन्य बहुत से बेनेफिट भी मिलते हैं। आइए इन प्लांस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio का एक साल Unlimited 5G Data वाला धुआंधार प्लान, अब जितना चाहे उतना चलाओ डेटा और करो कॉलिंग
अगर आप Prime Video को फ्री में प्राप्त करना चाहते हैन तो आपको Jio के ग्राहक के तौर पर 1029 रुपये का प्लान खरीदना होगा। इस प्लान में आपको इस प्राइस में 84 दिन की वैलिडीटी मिल रही है। कुल 168GB डेटा आपको इस प्लान में दिया जा रहा है। इसके अनुसार प्लान में 2GB डेटा डेली तौर पर आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
Jio के इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite Subscription फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको JioHotstar का एक्सेस भी इस प्लान में मिल रहा है, जो 90 दिनों के लिए मान्य है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्लान Unlimited 5G Data भी आपको प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आपको Prime Video के एक्सेस के साथ साथ अनलिमिटेड डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। आप इस प्लान के साथ पंचायत सीजन 4 को बिना किसी रुकावट के कहीं भी किसी भी समय देख सकते हहैं।
आइए अब Airtel के ऐसे ही एक प्लान पर नजर डालते हैं।
जैसे हम अभी देखकर आए हैं कि Jio के पास एक दमदार रिचार्ज प्लान है जो आपको Amazon Prime Video का एक्सेस फ्री में दे रहा है। इसके अलावा Airtel के पास भी ऐसा ही प्लान है, जो 1199 रुपये के प्राइस में आता है। आइए जानते है कि Airtel के इस प्लान में आपको क्या दिया जा रहा है।
Airtel की ओर से अपने ग्राहकों को इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में भी वैलिडीटी 84 दिन की ही मिलती है। प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं इसके अलावा प्लान में आपको Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, Airtel के इस प्लान में भी आपको Amazon Prime Lite प्लान का एक्सेस मिल रहा है, यह आपको 84 दिन की वैलिडीटी के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का भी लाभ मिल रहा है।
प्लान के बेनेफिट इतने पर ही खत्म नहीं होते हैं, इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको अन्य कई बेनेफिट इस प्लान में आपको दिए जा रहे हैं।
कुलमिलाकर दोनों ही प्लांस में आपको Amazon Prime Video का एक्सेस मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप दोनों ही प्लांस के साथ Panchayat Season 4 का लुत्फ़ ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि पैसे तो आपको वैसे भी देने पड़ रहे हैं, फ्री में Amazon Prime Video का कहाँ मिला? यहाँ आपको बता देते है कि अगर आप अलग से Prime Video का एक्सेस लेते हैं तो यह आपको महंगा पड़ता है। लेकिन अगर आप किसी प्लान के साथ इसे लेते हैं तो यह आपको सस्ते में मिलता है और अन्य बेनेफिट के चलते मन लीजिए कि OTT लाभ आपको फ्री में ही मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus का ये वाला फोन हो गया सस्ता, 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अब इतने में खरीदने के लिए उपलब्ध