हम सभी सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर स्क्रॉल करते हुए दोस्तों और फॉलोअर्स से जुड़े रहना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप किसी का WhatsApp Status चुपचाप देखना चाहते हैं, बिना उसे इस बारे में जानकारी दिए. इसका भी एक आसान तरीका है. जिससे आप किसी का भी स्टेटस बिना उसकी जानकारी के देख सकते हैं.
WhatsApp मैसेज में तो Read Receipts (ब्लू टिक) बंद करने का ऑप्शन होता है, लेकिन स्टेटस देखते ही सामने वाले को पता चल ही जाता है. हालांकि, कुछ स्मार्ट ट्रिक और WhatsApp हैक हैं जिनकी मदद से आप किसी का स्टेटस उसके जाने बिना देख सकते हैं. यह गाइड Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए है.
अगर आप सोच रहे हैं कि WhatsApp Status कैसे देखें बिना सामने वाले को नोटिफिकेशन गए तो ये ट्रिक आजमाएं. इसके लिए Read Receipts ऑफ करें. सबसे पहले WhatsApp की Settings > Account > Privacy में जाएं और Read Receipts का ऑप्शन बंद कर दें. इससे न तो ब्लू टिक जाएगा और न ही स्टेटस व्यू नोटिफाई होगा. हालांकि. इससे आपका भी स्टेटस कोई देखेगा तो आपको पता नहीं चलेगा.
इसके लिए दूसरा तरीका भी है. इसमें आप स्टेटस को Offline या Airplane Mode में देख सकते हैं. स्टेटस देखने से पहले मोबाइल डेटा या Wi-Fi बंद कर दें या एयरप्लेन मोड ऑन करें. अब WhatsApp खोलें और स्टेटस देखें. लेकिन ध्यान रहे, वापस ऑनलाइन आने पर स्टेटस व्यू दिख सकता है.
Android में Internal Storage > WhatsApp > Media > Statuses फोल्डर में जाकर आप स्टेटस इमेज देख सकते हैं. अगर यह फोल्डर छिपा है, तो “Show hidden files” ऑन करें.
Android 11 और ऊपर के लिए: Settings > Internal Storage > Android > Media > WhatsApp.com > WhatsApp > Media में जाएं.
Force Stop से WhatsApp बंद करें (Android)
Settings > Apps > WhatsApp > Force Stop पर जाएं और ऐप को फोर्स स्टॉप करें. इससे स्टेटस देखने के बाद भी वह रिकॉर्ड नहीं होगा.
ध्यान रखें Read Receipts बंद करने से आप खुद भी किसी और के स्टेटस व्यू को नहीं देख पाएंगे. यानी ट्रिक दो तरफा असर डालती है. Airplane Mode और Force Stop ट्रिक इस्तेमाल करने से पहले WhatsApp पूरी तरह से बंद करें और फिर स्टेटस देखें. File Manager ट्रिक सिर्फ Android यूजर्स के लिए काम करती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम