भारत में गर्मी अपनी पीक पर है. शहरों में हीटवेव्स ने AC को लग्जरी से जरूरत का प्रोडक्ट बना दिया है. लेकिन, लगातार AC चलाने से आपका बिजली बिल आसमान छू सकता है. अच्छी बात यह है कि आप बिना जेब ढीली किए भी कूल रह सकते हैं. इसके लिए बस AC को थोड़ा स्मार्टली यूज करना होगा.
यानी आप AC की ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं लेकिन बिना अपनी जेब पर बोझ डाले. इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर AC इस्तेमाल करने का कुछ स्मार्ट तरीका बता रहे हैं. जिससे आप अपने बिजली बिल को काबू में रख सकते हैं. बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा.
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि टेम्परेचर को सबसे कम (जैसे 16°C) सेट करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. लेकिन यह एक मिथ है. कम्फर्ट और एनर्जी सेविंग के लिए आइडियल टेम्परेचर है 24–26°C. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी BEE के मुताबिक, 24°C सबसे ऑप्टिमल है. हर डिग्री कम करने से बिजली यूज 6% बढ़ता है.
रात में स्लीप मोड यूज करें. यह ऑटोमैटिकली टेम्परेचर को एडजस्ट करता है, जैसे-जैसे कमरा ठंडा होता है, जिससे ओवरकूलिंग नहीं होती और एनर्जी बचती है. कई मॉडर्न ACs में ईको मोड भी होता है, जो कम पावर कंज्यूम करके कंप्रेसर को ज्यादा एफिशिएंटली चलाता है.
AC चलाते वक्त कमरे को अच्छे से सील करें. कोई खुली खिड़की या दरवाजा गर्म हवा को अंदर आने देगा. जिससे AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और बिजली ज्यादा खर्च होगी. दिन में पर्दे या ब्लाइंड्स यूज करें, ताकि सनलाइट कमरे में न आए और हीट गेन कम हो.
गंदे फिल्टर्स एयरफ्लो को ब्लॉक करते हैं और कूलिंग एफिशिएंसी कम करते हैं. हर 2–3 हफ्ते में AC फिल्टर्स साफ करें और समर शुरू होने से पहले यूनिट की प्रोफेशनल सर्विसिंग करवाएं. इसके अलावा रेफ्रिजरेंट लेवल्स भी चेक करें. कम रेफ्रिजरेंट होने से पावर कंजम्पशन बढ़ता है और कूलिंग खराब होती है.
AC को डायरेक्ट सनलाइट या हीट देने वाले अप्लायंसेज (जैसे TV या फ्रिज) के पास न लगाएं. आउटडोर यूनिट को अच्छी वेंटिलेशन वाली और शेडेड जगह पर रखें ताकि उसकी एफिशिएंसी बेस्ट रहे.
AC के साथ सीलिंग फैन चलाने से कूल एयर पूरे कमरे में इवेनली फैलती है. इससे आप AC का टेम्परेचर 1–2 डिग्री बढ़ा सकते हैं, बिना कोई फर्क महसूस किए.
इन स्मार्ट और आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने घर को कम्फर्टेबली कूल रख सकते हैं और बिजली बिल को भी कंट्रोल में रख सकते हैं. इस समर अपने AC को हार्ड नहीं, स्मार्ट वर्क करने दें ताकि आपका एक्सपीरियंस कूलर, ग्रीनर और बजट-फ्रेंडली हो.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक धकाधक चलेगा सिम, साथ में डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत केवल 147 रुपये से शुरू