स्मार्टफोन हमारी मॉडर्न लाइफ का एक अटूट हिस्सा बन गया है. यह अनगिनत तरीकों से रोजमर्रा के कामों को आसान बनाता है. बिल्स भरने से लेकर होम एप्लायंसेज को कंट्रोल करने तक, स्मार्टफोन हैक्स अब हमारी रोज की सुविधा का एक अहम हिस्सा है. ज्यादातर घरों में स्मार्ट टीवी तेजी से पारंपरिक टेलीविजन सेट्स की जगह ले रहे हैं, जिससे ये हैक्स और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं.
फिर भी एक आम समस्या बनी रहती है. वह है टीवी रिमोट हमेशा तभी गायब हो जाते हैं जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. अच्छी खबर यह है कि अब आपका स्मार्टफोन एक स्मार्ट रिमोट के रूप में भी काम कर सकता है, जिससे आप अपने Android TV को न केवल घर पर बल्कि बाहर से भी कंट्रोल कर सकते हैं. यहां आपको बताते हैं कैसे.
अगर आपका Android TV इंटरनेट से कनेक्टेड है और आपके Google अकाउंट से लिंक्ड है, तो आप अपने फोन पर Google Home ऐप का यूज कर सकते हैं. यह आपको आसानी से टीवी को कंट्रोल करने, कंटेंट कास्ट करने और सेटिंग्स को दूर से मैनेज करने की सुविधा देता है.
Google एक ऑफिशियल Android TV Remote Control ऐप भी ऑफर करता है, जो Play Store पर उपलब्ध है. जब तक आपका फोन और टीवी दोनों इंटरनेट से कनेक्टेड हैं, यह ऐप आपको सीधे अपने टीवी को कंट्रोल करने देता है.
कई थर्ड-पार्टी ऐप्स, जैसे Unified Remote या AnyMote भी आपके Android TV को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, इनके यूज से पहले आमतौर पर आपको अपने होम नेटवर्क पर एक सर्वर सेटअप करने की जरूरत होती है.
एडवांस्ड यूजर्स के लिए, TeamViewer या Chrome Remote Desktop जैसे सॉफ्टवेयर का यूज किया जा सकता है. ये टूल्स आपके होम नेटवर्क का रिमोट एक्सेस देते हैं, जिससे आप उससे जुड़े डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें आपका Android TV भी शामिल है.
इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके, आपका स्मार्टफोन आपके Android TV के लिए एक काम का रिमोट कंट्रोल बन सकता है, चाहे आप घर पर हों या बाहर.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!