google maps ones again misled the way one young man dead one critically injured
आज के दौर में Google Maps यात्रियों और रोजाना सफर करने वालों के लिए रास्ता ढूंढने का सबसे भरोसेमंद टूल बन गया है। लेकिन कई बार हम ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती। चाहे आप पहाड़ों में ड्राइव कर रहे हों, किसी सुनसान इलाके में ट्रेकिंग कर रहे हों, या किसी ऐसी जगह जा रहे हों जहां मोबाइल सिग्नल बार-बार गायब हो जाता है, ऐसे समय में ऑफलाइन मैप्स किसी वरदान से कम नहीं लगते।
यही कारण है कि Google Maps अब एक ऐसा फीचर भी देता है जिससे आप मैप्स को पहले से डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Google Maps के खास फीचर्स के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि कैसे आप नेटवर्क न होने पर भी रास्ता ना भटकें।
Google Maps के कमाल के फीचर्स
गूगल मैप्स ने हाल ही में कई स्मार्ट फीचर्स जोड़े हैं जो नेविगेशन और ट्रिप प्लानिंग को पहले से कहीं ज्यादा आसान बनाते हैं। अब ऐप में फोटो-फर्स्ट सर्च रिजल्ट फीचर है, जिसकी मदद से यूज़र्स किसी भी जगह को विज़िट करने से पहले वहां की फोटो देखकर आइडिया ले सकते हैं। ये तस्वीरें गूगल मैप्स कम्युनिटी द्वारा अपलोड की गई होती हैं।
AI की मदद से अब आप अपने फोन के कैमरे से आसपास की चीजों की पहचान कर सकते हैं। ऐप रियल टाइम में ऑब्जेक्ट्स को पहचानता है और उनके बारे में जानकारी देता है, जिससे आप अपने आसपास के माहौल को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
Live View नाम का एक और शानदार फीचर आपको ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव कराता है। इसमें आप कैमरा आइकन पर टैप करते ही स्क्रीन पर तीर और दिशा-निर्देश के साथ लाइव नेविगेशन देख सकते हैं।
इसके अलावा, Google Maps में अब AI-बेस्ड कन्वर्सेशनल सर्च भी शामिल है, जो पर्सनलाइज्ड सर्च रिजल्ट और सुझाव देता है। नई जगहों को ढूंढने और यात्रा प्लान करने के लिए यह फीचर बेहद मददगार है।
यात्रियों के लिए एक और राहत की बात यह है कि अब गूगल मैप्स में आप फ्लाइट्स की कीमतें ट्रैक कर सकते हैं, शेड्यूल देख सकते हैं, और एयरलाइन ऑप्शन्स की तुलना भी कर सकते हैं। इससे यात्रा की पूरी प्लानिंग आसान और सुविधाजनक हो जाती है।
बिना इंटरनेट के Google Maps का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं जहां इंटरनेट नहीं है, तो गूगल मैप्स का Offline Maps फीचर आपके काम आएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने Android या iOS डिवाइस में Google Maps ऐप खोलें।
स्टेप 2: यह सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और Incognito Mode में नहीं हैं।
स्टेप 3: स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
स्टेप 4: मेनू में जाकर ‘Offline Maps’ विकल्प चुनें और फिर ‘Select Your Own Map’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब एक मैप दिखाई देगा जिसमें एक नीला बॉक्स होगा। उस बॉक्स को ज़ूम या एडजस्ट करके उस एरिया को सेलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। ध्यान दें कि यहां सर्च का विकल्प नहीं मिलेगा, आपको मैन्युअली एरिया सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 6: जैसे ही एरिया सेलेक्ट हो जाए, नीचे दिए गए Download बटन पर टैप करें।
स्टेप 7: आपका डाउनलोड किया हुआ मैप अब Offline Maps सेक्शन में सेव हो गया है। अब आप इसे बिना इंटरनेट के भी वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे ऑनलाइन करते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।