बिना डेबिट कार्ड हो जाएगा UPI PIN सेट..फिर धड़ल्ले से कर पाएंगे पेमेंट, ज्यादातर लोगों को नहीं पता ये सीक्रेट तरीका

Updated on 19-Aug-2025

UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. अब छोटे से छोटे भुगतान से लेकर बड़े ट्रांजैक्शन तक लोग बिना नकद या कार्ड के सिर्फ UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. UPI के जरिए पैसे भेजने या भुगतान करने के लिए सिर्फ रिसीवर का मोबाइल नंबर या UPI ID चाहिए होता है, लेकिन ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए एक PIN दर्ज करना अनिवार्य है.

यही UPI PIN होता है, जो आमतौर पर चार या छह अंकों का होता है. पहले UPI PIN बनाने के लिए Debit Card होना जरूरी था, लेकिन अब आप Aadhaar OTP के जरिए भी इसे बना सकते हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने, बिना डेबिट कार्ड के भी आप UPI PIN सेट कर सकते हैं.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सुविधा को उपलब्ध कराया है ताकि जिन लोगों के पास Debit Card नहीं है, वे भी आसानी से UPI सर्विस का इस्तेमाल कर सकें. Aadhaar-आधारित OTP वेरिफिकेशन से अब कोई भी यूजर अपने बैंक अकाउंट के लिए UPI PIN बना सकता है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें पूरी होना जरूरी है.

मोबाइल नंबर होना चाहिए आधार से लिंक

सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आपके Aadhaar कार्ड से लिंक होना चाहिए और वही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में भी रजिस्टर्ड होना चाहिए. यदि ये दोनों शर्तें पूरी हैं तो आप बिना किसी परेशानी के Aadhaar OTP का उपयोग कर UPI PIN सेट कर सकते हैं.

इस प्रक्रिया की शुरुआत करने के लिए आपको अपने पसंदीदा UPI ऐप को ओपन करना होगा. आप PayTM, PhonePe, GPay जैसे ऐप को ओपन कर सकते हैं. फिर उसमें अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा. जब आप UPI PIN बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे, तो ऐप आपको दो विकल्प देगा.

मिलेंगे दो ऑप्शन

इसमें पहला ऑप्शन Debit Card और दूसरा ऑप्शन Aadhaar OTP का होगा. यहां आपको Aadhaar विकल्प को चुनना होगा और इसके लिए अपनी सहमति देनी होगी. इसके बाद आपसे Aadhaar नंबर के पहले छह अंक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

जैसे ही आप यह जानकारी भरते हैं, आपके मोबाइल नंबर पर जो Aadhaar से लिंक है, उस पर एक OTP आएगा. इस OTP को दर्ज करने के बाद आपसे नया UPI PIN बनाने को कहा जाएगा. नया PIN दर्ज करके कन्फर्म करने के बाद आपका UPI PIN एक्टिवेट हो जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको किसी Debit Card की जरूरत नहीं होगी.

इस तरह Aadhaar OTP का इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनटों में बिना Debit Card के अपना UPI PIN सेट कर सकते हैं. यह सुविधा खासकर उन यूजर्स के लिए मददगार है जिनके पास Debit Card नहीं है लेकिन वे डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं. NPCI का यह कदम देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को और अधिक सुविधाजनक और समावेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है.

यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :