अगर आपके गली-मोहल्ले या रास्ते में गड्ढों से भरी सड़कें हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. ऐसी टूटी-फूटी सड़कें न केवल यातायात में परेशानी लाती हैं बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकती हैं. लेकिन अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि अब इन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको बस एक सरकारी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जिसका नाम ‘Sameer App’ है.
क्या है Sameer App?
Sameer App को Central Pollution Control Board (CPCB) ने विकसित किया है. यह खास तौर पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जैसी जानकारी देने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसके ज़रिए आप सड़कों की खराब हालत और गड्ढों की भी रिपोर्ट कर सकते हैं. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर मुफ्त में उपलब्ध है.
टूटी सड़क या गड्ढों की शिकायत कहां करें?
Central Pollution Control Board ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के ज़रिए जानकारी साझा की है कि अगर आपको अपने आसपास किसी भी सड़क पर गड्ढा या टूट-फूट नजर आती है, तो आप Sameer App का इस्तेमाल करके सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको “Unpaved Road/Pits” कैटेगरी को सिलेक्ट करना होगा.
टूटी सड़क की शिकायत कैसे करें?
इस ऐप के ज़रिए शिकायत दर्ज करना बहुत ही आसान है. नीचे इसके स्टेप्स दिए गए हैं:
सबसे पहले Sameer App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें.
ऐप ओपन करने के बाद, Add Complaints सेक्शन में जाएं.
अब आपको एक कैटेगरी चुननी होगी – यहां “Unpaved Road/Pits” ऑप्शन को चुनें.
फिर, सड़क की फोटो क्लिक करके ऐप पर अपलोड करें.
उसके बाद अपनी शिकायत से संबंधित छोटी सी डिटेल लिखें.
आप Use My Current Location फीचर का इस्तेमाल कर सटीक लोकेशन भी दे सकते हैं, ताकि अधिकारियों को जगह की जानकारी आसानी से मिल सके. ऐप में Public Login का भी विकल्प मौजूद है. इस ऐप के ज़रिए न केवल आप शिकायत कर सकते हैं, बल्कि अपने क्षेत्र की एयर क्वालिटी (AQI) की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप भी अपने इलाके की टूटी सड़कों और गड्ढों से परेशान हैं, तो अब बिना किसी झंझट के Sameer App की मदद से अपनी शिकायत संबंधित विभाग तक पहुंचा सकते हैं और सड़क सुधारने की प्रक्रिया में योगदान दे सकते हैं।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।