how-to-read-deleted-whatsapp-messages-without-third-party-app
क्या आप WhatsApp पर डिलीट हो चुके किसी मैसेज को फिर से पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं. आज उन्हीं तरीकों पर बात होने वाली है. असल में, हम आपको बताने वाले हैं कि आप आखिर कैसे WhatsApp पर डिलीट हो चुके किसी मैसेज को फिर से कैसे पढ़ सकते हैं. इसके कई तरीके हैं. असल में, आप चैट्स का बैकअप लेकर रख सकते हैं, नोटिफिकेशन हिस्ट्री की को देख सकते हैं, आदि आदि. जो भी प्रोसेस आप यहाँ जाने वाले हैं, उसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होने वाली है. आइये जानते है कि आखिर ये जुगाड़ कैसे आपके काम आने वाले हैं.
अगर आपने किसी भी मैसेज को उसके डिलीट होने से पहले पढ़ लिया तो हो सकता है कि यह आपके फोन्स की नोटिफिकेशन हिस्ट्री में आपको मिल जाये. आपको इसकी जांच कर लेनी चाहिए, इसके लिए आप सेटिंग के बाद नोटिफिकेशन और फिर नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. अगर यह फीचर ऑन है तो उस मैसेज का Preview अभी भी यहीं पर होने वाला है. हालाँकि, यह फीचर कुछ ही एंड्राइड फोन्स पर काम करता है.
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि WhatsApp आपके चैट्स का बैकअप भी रखता है, हालाँकि. इसके लिए आपको इस फीचर को एनेबल करना होगा. अगर कोई भी मैसेज उसके बैकअप के बाद डिलीट किया जाता है तो आप WhatsApp को अपने फोन से अनइनस्टॉल करके फिर से इनस्टॉल करने के बाद इस चैट को देख सकते हैं. हालाँकि, इस तरीके को उस समय ही इस्तेमाल में लिया जा सकता है. जब बैक अप ऑन ही रहता हो. अगर मैसेज बेकअप दे पहले ही डिलीट कर दिया गया है तो यह आपको नहीं मिलने वाला है.
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी चैट/मैसेज आपको डिलीट होने के बाद भी मिल जाये तो आपको डेली बैकअप को ऑन करके रखना होगा. इसके लिए आप WhatsApp Setting में जाकर चैट्स पर जा सकते हैं और इसके बाद आपको चैट बैकअप पर जाना है, यहाँ जाने के बाद आपको बैकअप को डेली पर डेट कर देना है. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको डिलीट हो चुके सभी मैसेज मिल जाने वाले हैं. हालाँकि, यह सुनिश्चित करें कि आपने बैकअप ऑन किया हुआ है.
हालाँकि, यह तरीका कुछ पेचीदा लग सकता है, लेकिन अगर आप कोई भी मैसेज डिलीट कर चुके हैं तो इसे फिर से प्राप्त करने के लिए आप सेंडर से सीधे ही इसकी मांग कर सकते हैं. आप उनसे कह सकते है कि आपको वह कोई भी मैसेज फिर से सेंड कर दे. यह सबसे आसान तरीका है और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है.
बाजार में इस समय बहुत से ऐप्स मौजूद हैं, जो इस काम को का सकते हैं. हालाँकि. कोई भी ऐप आप सुरक्षित नहीं मान सकते हैं. असल में, इस तरह के ऐप्स आपके बहुत से डेटा का एक्सेस मांग लेते हैं तो इसके बाद आपका डेटा भी रिस्क पर आ सकता है. इसी कारण WhatsApp पर इस तरह के टूल्स का सपोर्ट ही नहीं है. ऐसे में आप ऊपर बताये गए तरीकों को अजमाकर डिलीट हुए चैट्स को फिर से पढ़ सकते हैं.