कमरे को शिमला बना देगा पुराना कूलर, 5 रुपये की चीज से हो जाएगा काम, रजाई निकालने की आ जाएगी नौबत!

Updated on 04-Jun-2025
HIGHLIGHTS

एसी के मुकाबले कूलर काफी बढ़िया ऑप्शन

बिजली बिल भी आता है कम

कुछ टिप्स अपनाकर कमरे को रख सकते हैं बेहद कूल

नमक और बर्फ आएगा कमरा ठंडा रखने में काम

जैसे-जैसे देशभर में तापमान आसमान छू रहा है. एयर कूलर AC का सस्ता और शानदार ऑप्शन बन रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू ट्रिक्स से अपने कूलर की परफॉर्मेंस को टर्बो मोड में लाया जा सकता है? इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. इससे ना केवल कूलर ठंडी हवा देगा बल्कि लंबे समय तक आपके घर को ठंडा भी रखेगा.

कूलर के वॉटर टैंक में बर्फ डालना सबसे पुराना और कारगर तरीका है. बर्फ पानी का तापमान कम करती है, जिससे कूलर ज़्यादा ठंडी हवा फेंकता है. आपको बता दें कि कूलर इवेपोरेटिव कूलिंग पर काम करता है. आसान भाषा में बोलें तो जितना ठंडा पानी, उतनी ठंडी हवा. इसके लिए आप फ्रिज से बर्फ के टुकड़े लेकर डाल सकते हैं.

नमक आएगा काम

लेकिन, केवल बर्फ डालना ही काफी नहीं है. आपको हर घर में मिलने वाली एक चीज भी डालनी होगी. हम बात कर रहे हैं नमक की. हैरानी की बात है लेकिन कूलर के पानी में एक चुटकी नमक डालने से ठंडक बढ़ सकती है. नमक पानी के फ्रीजिंग पॉइंट को कम करता है और कुछ खास कंडीशन्स में इवेपोरेशन को बेहतर बनाता है, जिससे हवा थोड़ी ज्यादा ठंडी होती है.

नमक डालते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

लेकिन नमक डालने से पहले आपको कुछ चीजों से बचना होगा. 10 लीटर पानी में केवल एक टीस्पून नमक का इस्तेमाल करें. अगर कूलर का पंप या पार्ट्स मेटल के हैं तो इस ट्रिक से बचें क्योंकि नमक से जंग लग सकता है. ज्यादा नमक डालना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे मोटर खराब होने का डर रहता है.

कूलिंग पैड्स चेंज करें

अगर आपके कूलर के कूलिंग पैड्स पुराने हो गए हैं तो इसको चेंज करना भी काफी जरूरी है. हनीकॉम्ब पैड्स कूलर की कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ाने का बढ़िया तरीका है. अगर आपके कूलर में हनीकॉम्ब पैड्स नहीं लगे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 600 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यानी घिसे हुए पैड्स कूलर की एफिशिएंसी को 30-40% तक कम कर सकते हैं. नए पैड्स चमत्कार कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके कूलर का पंखा स्लो हो गया है तो आप उसका कंडेनसर बदल सकते हैं. जिसके लिए आपको 50-60 रुपये तक खऱ्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, जब आप कंडेनसर खरीदने जाएं तो दुकानदार को कूलर क मॉडल नंबर जरूर बता दें ताकि सही कंडेनसर वह आपको दे सके. इन छोटी-छोटी टिप्स को अपना कर आप कूलर की कूलिंग एफिशियंसी को काफी बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UPI में जून से हो रहा बड़ा बदलाव, दोस्तों और दूसरे पेमेंट के समय ये देखकर चौंक ना जाएं!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :