आज के समय में UPI डिजिटल भुगतान का सबसे आसान और तेज़ तरीका बन चुका है, लेकिन यह सुविधा पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर रहती है. कई बार कमजोर नेटवर्क, मोबाइल डेटा खत्म हो जाना या स्मार्टफोन न होने के कारण UPI पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थितियों के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ऑफलाइन UPI पेमेंट की सुविधा शुरू की है, जो USSD तकनीक पर आधारित है.
यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहद काम की है, जो कम नेटवर्क वाले इलाकों में रहते हैं या यात्रा के दौरान इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पाते. ऑफलाइन UPI के जरिए साधारण मोबाइल फोन से भी पैसा भेजा जा सकता है.
ऑफलाइन UPI पेमेंट एक ऐसी सेवा है, जिसके तहत बिना इंटरनेट के UPI ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसके लिए यूजर को अपने बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होता है. यह सुविधा न तो वाई-फाई मांगती है और न ही मोबाइल डेटा या स्मार्टफोन की जरूरत होती है.
फिलहाल यह सेवा देश के 83 बैंकों और चार टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ काम कर रही है. यूजर्स को 13 भाषाओं में मेन्यू का विकल्प मिलता है, जिसमें हिंदी और अंग्रेज़ी भी शामिल हैं, जिससे इसे समझना और इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.
ऑफलाइन UPI के तहत एक ट्रांजैक्शन में 5,000 रुपये तक भेजे जा सकते हैं. हर सफल लेनदेन पर 50 पैसे का सर्विस चार्ज लिया जाता है. इमरजेंसी या नेटवर्क समस्या के समय यह सुविधा काफी मददगार साबित होती है.
ऑफलाइन UPI का इस्तेमाल शुरू करने से पहले इसे अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट करना जरूरी होता है. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन से *99# डायल करें. इसके बाद भाषा चुनें और अपने बैंक का IFSC कोड एंटर करें. फिर उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
अगले स्टेप में डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और उसकी एक्सपायरी डेट डालनी होती है. सभी जानकारियों के वेरिफिकेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ऑफलाइन UPI सेवा चालू हो जाती है. एक बार एक्टिवेशन पूरा हो जाने के बाद यह सेवा बिना इंटरनेट के कभी भी इस्तेमाल की जा सकती है.
सेवा चालू होने के बाद पैसे भेजने की प्रक्रिया बेहद आसान है. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें और “Send Money” के लिए ऑप्शन 1 चुनें. इसके बाद सामने वाले का UPI ID, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड एंटर करें.
अब भुगतान की रकम डालें, जो 5,000 रुपये तक हो सकती है. आखिर में अपना UPI पिन डालते ही ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है. यह पूरी प्रक्रिया USSD सिस्टम के जरिए तुरंत पूरी हो जाती है.
यह सुविधा केवल उसी मोबाइल नंबर से काम करती है, जो बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो. एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5,000 रुपये भेजे जा सकते हैं और हर ट्रांजैक्शन पर 50 पैसे का शुल्क लगता है. यह सेवा 13 भाषाओं में उपलब्ध है और इसके लिए इंटरनेट या मोबाइल डेटा की आवश्यकता नहीं होती.
अगर आप कभी इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, तो *99# डायल करके स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. नेटवर्क या इंटरनेट न होने की स्थिति में ऑफलाइन UPI एक भरोसेमंद बैकअप ऑप्शन के तौर पर काम करता है.