बिना गीजर मिलेगा गर्म पानी! टंकी पर करें ये सस्ते जुगाड़, हाड़ कंपाने वाली ठंड को दे देंगे मात, बिजली की भी टेंशन नहीं

Updated on 10-Dec-2025
HIGHLIGHTS

सर्दी में टंकी का पानी गर्म रखने के लिए थर्मोकोल का यूज करें

टंकी को काले रंग से पेंट करने पर पानी जल्दी गर्म होता है

खुली पाइपलाइन्स को कवर करना न भूलें

सर्दी (Winter) का मौसम आते ही सबसे बड़ी टेंशन होती है सुबह का नहाना. अगर आपके घर में महंगा ‘गीजर’ (Geyser) या ‘रॉड’ नहीं है, तो छत की टंकी (Tank) से आने वाला बर्फ जैसा ठंडा पानी किसी सजा से कम नहीं लगता है. कई लोग तो ठंड और जुकाम के डर से नहाना ही स्किप (Skip) कर देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सस्ते और आसान ‘जुगाड़’ करके आप बिना बिजली खर्च किए टंकी के पानी को गुनगुना रख सकते हैं? अगर आप भी बर्फीले पानी से परेशान हैं, तो ये 4 हैक्स (Hacks) आपकी लाइफ आसान बना देंगे. अच्छी बात है इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.

थर्मोकोल शीट (Thermocol Sheet) का कमाल

यदि आपकी पानी की टंकी खुले में है, तो इसे थर्मोकोल शीट से लपेटना एक सस्ता लेकिन प्रभावी फिक्स है. थर्मोकोल एक इंसुलेटर (Insulator) के रूप में काम करता है और हीट लॉस (Heat Loss) को धीमा करता है, जिसका अर्थ है कि पानी रात भर में बर्फ जैसा ठंडा नहीं होता है.

इसे अपनी टंकी के लिए ‘स्वेटर’ की तरह समझें, जो गर्मी को अंदर फंसाता है और ठंडी हवा को बाहर रोकता है. यह दिन भर नहाने और धोने के लिए पानी को उपयोग करने योग्य रखता है और इसमें लगभग कुछ भी खर्च नहीं होता है.

टंकी को खास रंगों में पेंट करें

टंकी की बाहरी सतह को काले (Black), गहरे नीले या गहरे भूरे रंग में पेंट करने से यह सूरज की रोशनी से अधिक गर्मी को सोखने (absorb) में मदद करता है. ये शेड्स गर्मी को बहुत तेजी से खींचते हैं और पानी को लंबे समय तक अपेक्षाकृत गर्म रखते हैं. सर्दियों के दौरान, यह आसान कदम आश्चर्यजनक रूप से अच्छा काम करता है, यही कारण है कि कई घर पहले से ही इस पर भरोसा करते हैं.

बबल रैप (Bubble Wrap) का उपयोग

टंकी को बबल रैप से ढकना एक और कारगर विकल्प है. यह हीट लॉस को कम करता है और टंकी को इंसुलेशन की एक अतिरिक्त परत देता है. बबल रैप स्थानीय मार्केट्स में आसानी से मिल जाता है और बेहद सस्ता होता है, जो इसे एक प्रैक्टिकल हैक बनाता है.

पाइपलाइन्स (Pipelines) को भी ढकें

लोग अक्सर टंकी को तो ढक देते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि खुली पाइपलाइन्स भी जल्दी ठंडी हो जाती हैं. जैसे ही पानी एक बिना ढके पाइप से गुजरता है, वह फिर से गर्मी खो देता है. सुनिश्चित करें कि सभी खुली पाइपलाइन्स ठीक से लिपटी हुई हैं. उन्हें इंसुलेट करने के लिए आप फोम (Foam), बबल रैप या यहां तक कि मोटे कपड़े का भी उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :