आज के डिजिटल दौर में वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले लोग आए दिन नए तरीके खोजकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. ऐसे समय में ऑनलाइन पेमेंट करते समय सतर्क रहना बेहद ज़रूरी हो जाता है. आज रिटेल स्टोर्स से लेकर सब्ज़ी बेचने वाले तक हर जगह क्यूआर कोड का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे लेन-देन तेज़ और आसान हो गया है. लेकिन जितनी यह सुविधा देता है, उतना ही ज़रूरी है कि आप सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि जो क्यूआर कोड आप स्कैन कर रहे हैं, वह असली हो.
फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स की मदद से क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन भुगतान अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. चाहे शॉपिंग करनी हो या बिल चुकाना हो, यह प्रक्रिया तुरंत पूरी हो जाती है. मगर इसके साथ ही सतर्क रहना भी बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अगर गलती से नकली या गलत क्यूआर कोड स्कैन हो जाए तो आपका पैसा सीधा ग़लत खाते में जा सकता है. इसलिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि क्यूआर कोड भरोसेमंद स्रोत से ही लिया गया हो.
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।