Instagram एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी लाइफ स्टोरी के अलावा रील भी शेयर करते हैं. लेकिन हर बात हर किसी को बताना जरूरी नहीं होता है. कई बार हम चाहते हैं कि हमारी स्टोरी या पोस्ट कुछ खास लोगों को ही दिखे और बाकी लोगों से छुपी रहे. Meta के इस प्लेटफॉर्म पर ऐसा करना संभव है.
अच्छी बात है कि इसके लिए कोई फॉलोवर अनफॉलो या ब्लॉक करने की जरूरत भी नहीं होती है. यहां हम आपको बताते हैं कि Instagram पर किसी खास व्यक्ति से अपनी स्टोरी या पोस्ट कैसे छिपा सकते हैं.
Instagram की सेटिंग में एक खास फीचर दिया गया है जिससे आप अपनी स्टोरी को कुछ चुनिंदा फॉलोवर्स से हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आसान स्टेप्स फॉलो करें. सबसे पहले Instagram ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं. इसके बाद ऊपर दाईं ओर बने तीन लाइन (≡) आइकन पर टैप करें.
अब “Hide story and live” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करें. अब उन फॉलोअर्स को सर्च करें जिनसे आप अपनी स्टोरी छुपाना चाहते हैं और उन्हें सिलेक्ट करें. बैक एरो पर टैप करें या बाहर निकल जाएं. आपकी सेटिंग अपने आप सेव हो जाएगी. इसके बाद जिन यूजर्स को आपने सेलेक्ट किया है, उन्हें आपकी स्टोरी और लाइव वीडियो नहीं दिखेंगे.
Instagram पर फिलहाल कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है जिससे आप पोस्ट को कुछ खास फॉलोवर्स से छुपा सकें, लेकिन दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस काम को कर सकते हैं:
Instagram पर Close Friends नाम से एक फीचर मौजूद है, जिससे आप एक खास लोगों की लिस्ट बना सकते हैं और उन्हें ही स्टोरी या रील दिखा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं और फिर तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें. इसके बाद “Close Friends” सेलेक्ट करें और उसमें उन लोगों को जोड़ें जिनसे आप शेयर करना चाहते हैं.
जब आप कोई नई स्टोरी या Reels डालें, तो “Close Friends” लिस्ट सिलेक्ट करें. इससे सिर्फ वही लोग आपकी स्टोरी या Reels देख सकेंगे जो उस लिस्ट में होंगे.
अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपकी कोई पोस्ट, स्टोरी या एक्टिविटी देखे तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं फिर ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर टैप करें. इसके बाद “Block” ऑप्शन चुनें. ब्लॉक करने के बाद वह यूज़र आपकी कोई पोस्ट या स्टोरी नहीं देख पाएगा और ना ही आपकी प्रोफाइल सर्च कर पाएगा.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम