आजकल कई लोग अपनी पहचान को अलग बनाने के लिए VIP नंबर लेते हैं. पहले यह काफी मुश्किल प्रक्रिया थी, लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल, ई-ऑक्शन और टेलीकॉम कंपनियों की वेबसाइटों के जरिए फैंसी नंबर कुछ ही मिनट में मिल जाते हैं. पर्सनल ब्रांडिंग, बिजनेस प्रमोशन या आसानी से याद रहने वाले नंबर के लिए VIP नंबर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.
VIP नंबर दरअसल एक ऐसा मोबाइल नंबर होता है जिसकी डिजाइनिंग एक खास पैटर्न में होती है. इनमें लगातार रिपीट होती हुई डिजिट या आसान सीक्वेंस जैसे 99999, 88888 या 7000-7000-70 देखी जाती है. ऐसे नंबर अक्सर सेलिब्रिटी, बिजनेस ओनर, इंफ्लुएंसर या प्रोफेशनल इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका नंबर आसानी से याद रहे.
अगर आप भी ऐसा नंबर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे सीधे Airtel, Jio, Vi या BSNL से खरीद सकते हैं. इसके अलावा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी VIP नंबर उपलब्ध कराते हैं.
Airtel अपनी Fancy Number वेबसाइट पर हजारों VIP नंबर दिखाता है. आप अपने मनपसंद नंबर का पैटर्न चुन सकते हैं, ऑनलाइन रिजर्वेशन फीस भर सकते हैं और फिर SIM एक्टिवेशन के समय KYC पूरा कर सकते हैं.
Jio फिलहाल VIP नंबर अपने चुनिंदा स्टोर और आधिकारिक रिसेलर्स के जरिए देता है. उपलब्ध नंबर देखने के लिए MyJio ऐप या नजदीकी Jio स्टोर से संपर्क करना पड़ेगा.
Vi का ऑनलाइन पोर्टल VIP नंबरों की लंबी लिस्ट दिखाता है. आप लोकेशन, पैटर्न और कीमत के आधार पर नंबर चुन सकते हैं. SIM आपके घर पहुंचता है और वहीं KYC पूरा हो जाता है.
BSNL VIP नंबरों की नीलामी करता है. ग्राहक eauction.bsnl.co.in पर रजिस्टर करके बोली लगा सकते हैं. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला नंबर जीत लेता है.
कई लोग थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से भी VIP नंबर खरीदते हैं. आप भी इन वेबसाइट को चेक कर सकते हैं. हालांकि, पेमेंट करने से पहले वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी जरूर चेक कर लें. आप vipmobilenumber.com, numbersbazaar.com या fancynumberstore.in जैसे साइट को फैंसी नंबर लेने के लिए ट्राई कर सकते हैं.
इन साइट्स पर सभी नेटवर्क के प्रीपेड और पोस्टपेडनंबर उपलब्ध रहते हैं. घर बैठे डिलीवरी और पोर्टिंग का ऑप्शन भी मिलता है.
भुगतान करने से पहले हमेशा सुनिश्चित करें कि नंबर असली हो. केवल वही प्लेटफॉर्म चुनें जो GST बिल दें और KYC प्रक्रिया फॉलो करें. अलग-अलग साइटों पर कीमत तुलना करना भी फायदेमंद होता है. अगर आप भविष्य में नंबर को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करना चाहें तो उसके नियम पहले पढ़ लें.