भारत 7 मई 2025 को एक राष्ट्रव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रहा है. इसमें लोगों को युद्ध जैसी स्थिति में तैयार रहने के लिए तैयार किया जाएगा. इस मॉक ड्रिल के दौरान सायरन और बाकी चीजों से लोगों को अलर्ट किया जाएगा. इसमें मोबाइल फोन पर इमरजेंसी अलर्ट आना भी शामिल हो सकता है.
अगर आपको याद हो कि पिछले साल कई मोबाइल में टेस्टिंग के दौरान अलर्ट भेजा गया था. कई लोग इससे घबरा गए थे. लेकिन, इस अलर्ट को किसी आपात स्थिति के दौरान सूचना देने के लिए बनाया गया है. लेकिन, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट के लिए सेटिंग ऑन है या नहीं.
हमारी सलाह रहेगी कि फोन पर इस इमरजेंसी अलर्ट सेटिंग को जरूर ऑन कर लें. इससे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में आपको फोन पर अलर्ट मिल जाएगा. iPhone और Android फोन के लिए यह सेटिंग अलग-अलग है. इस वजह से हम दोनों के लिए इमरजेंसी अलर्ट फीचर ऑन करने का तरीका बता रहे हैं.
iOS 17+ डिवाइस (iPhone और iPad) पर Cell Broadcast अलर्ट्स को एनेबल करने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना है. इसके बाद आपको Notifications सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको Government Alerts सेक्शन में जाना होगा. सुनिश्चित करें कि Emergency Alerts और Public Safety Alerts टॉगल्स ऑन हैं.
आपको बता दें कि ये सेटिंग्स डिफॉल्ट रूप से ऑन होती हैं लेकिन कुछ यूजर्स इन्हें मैन्युअली ऑफ कर देते हैं. लेकिन, इन सेटिंग को ऑन जरूर रखें. ये अलर्ट्स Do Not Disturb या Silent मोड को ओवरराइड करते हैं और 8-सेकंड का ड्यूल-टोन साउंड बजाते हैं.
Android डिवाइस पर भी अलर्ट सेटिंग्स एनेबल करना काफी आसान है. इसके लिए अपने Android फोन पर Settings के ऑप्शन में जाएं. इसके बाद Safety and Emergency सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, कुछ डिवाइस में यह Notifications या Location के अंदर हो सकता है.
इसके बाद Wireless Emergency Alerts सेक्शन में Emergency Alerts, Public Safety Alerts और Test Alerts के लिए टॉगल्स ऑन करें. आप चेक कर लें ये सेटिंग ऑन है या नहीं, अगर नहीं ऑन है तो बताए गए स्टेप्स से इसको ऑन कर लें.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!