आज डिजिटल दुनिया इतनी विकसित हो चुकी है कि हमारी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन में सिमट चुका है। ऐसे में हर जगह फिजिकल आधार कार्ड साथ लेकर चलना न सिर्फ असुविधाजनक लगता है, बल्कि इसके खो जाने या खराब होने का डर भी बना रहता है। इसी परेशानी को देखते हुए UIDAI ने e-Aadhaar की सुविधा शुरू की है। यह आपके फिजिकल आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है, जिसे UIDAI की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी और डिजिटल रूप से साइन किया गया है। इसके साथ आप अपने बैंक से जुड़े काम, सरकारी दस्तावेज़ों की जरूरत या फिर पहचान से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि यह डिजिटल आधार कार्ड भी फिजिकल आधार कार्ड जितना ही मान्य होता है और काम को काफी आसान बना देता है।
e-Aadhaar असल में आपके आधार कार्ड की एक सुरक्षित PDF कॉपी होती है। इसमें वही सारी जानकारी होती है जो आपके असली आधार कार्ड में होती है, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, आधार नंबर और एक QR कोड। यह QR कोड तुरंत वेरिफिकेशन में मदद करता है। इसके अलावा इसे UIDAI द्वारा डिजिटल साइन किया गया होता है, इसलिए इसे पूरे देश में पहचान और पते के वैध प्रमाण के तौर पर भी स्वीकारा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो यह आपका आधार कार्ड ही है, बस आपके हाथ में कागज के टुकड़े से बना आधार कार्ड नहीं है, आपके फोन में मौजूद एक PDF फाइल है।
अगर आपने अभी तक अपना e-Aadhaar डाउनलोड नहीं किया है, तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके अलावा यह पूरी तरह से फ्री भी है। हालांकि, एक बात को खासतौर पर आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आपको केवल और केवल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इसे डाउनलोड करना चाहिए। जब आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं तो यहाँ आपको Download Aadhaar का ऑप्शन भी मिलता है, इसे चुनकर आप आधार कार्ड को डिजिटल तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसे ही आप आधार कार्ड ऑप्शन पर जाते हैं तो यहाँ आपको इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलता है, यहाँ आपको अपने आधार नंबर, एनरोलमेंट ID या वर्चुअल ID का इस्तेमाल करना होता है। जरूरी जानकारी और कैप्चा भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है। इस OTP को दर्ज करने के बाद आपका आधार कार्ड झट से आपके फोन या किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है, याद रखें कि यह एक PDF फाइल होती है, जो पासवर्ड से ही खुलती है। जैसे ही आप पासवर्ड डालते हैं तो आपको आपका आधार कार्ड डिजिटल तौर पर दिखाई देने लगता है।
अगर आप मोबाइल से काम करना ज्यादा पसंद करते हैं, तो mAadhaar ऐप भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप में लॉगिन करने के बाद Download Aadhaar ऑप्शन चुनें, OTP से वेरिफिकेशन करें और PDF को सीधे अपने फोन में सेव कर लें। यह तरीका उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स मोबाइल में ही रखना चाहते हैं।
डाउनलोड करने के बाद अगर PDF फाइल तुरंत न खुले, तो घबराने की जरूरत नहीं है। e-Aadhaar फाइल सुरक्षा के लिए पासवर्ड से लॉक होती है। इसका पासवर्ड बहुत आसान होता है। आपके नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर में) और उसके बाद आपका डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम राहुल है और जन्म वर्ष 1995 है, तो पासवर्ड होगा ‘RAHU1995’। एक बार खुलने के बाद आप इसे कहीं भी डिजिटल रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना फिजिकल कॉपी को अपने साथ रखे।