Aadhaar Services on WhatsApp and how to download
सोचिए, आप किसी जरूरी काम के बीच में हैं और आपसे तुरंत आधार कार्ड मांग लिया जाता है, लेकिन वो तो आपके पर्स या फोन में है ही नहीं.अब इस तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका आधार कार्ड अब आपके WhatsApp पर बस एक ‘Hi’ लिखने जितनी दूर है. इससे आपको WhatsApp पर ही इंस्टैंट आधार कार्ड मिल जाएगा.
इसके लिए सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट के जरिए एक ऐसी शानदार सुविधा शुरू की है. जिससे आप अपना ऑफिशियल आधार कार्ड सीधे WhatsApp पर ही डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रोसेस बेहद आसान और पूरी तरह से सुरक्षित है. चलिए, आपको इसका पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका समझाते हैं.
पहले, नागरिक केवल UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते थे. इस नए इंटीग्रेशन के साथ यूजर्स अब कई ऐप्स के बीच स्विच किए बिना सुरक्षित रूप से आधार और अन्य DigiLocker-लिंक्ड डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आसान प्रोसेस को शुरू करने से पहले, आपको बस कुछ चीजें सुनिश्चित करनी हैं ताकि आपको कोई दिक्कत न आए. सबसे पहले, यह जरूरी है कि आपका WhatsApp नंबर वही हो जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक्ड है, क्योंकि वेरिफिकेशन OTP उसी पर आएगा.
दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात, आपका DigiLocker पर एक अकाउंट होना चाहिए और वह भी आपके आधार से लिंक्ड होना चाहिए. DigiLocker भारत सरकार का ही एक डिजिटल लॉकर है जहां आपके सभी जरूरी सरकारी दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं. अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो घबराएं नहीं. आप DigiLocker की वेबसाइट या ऐप पर जाकर इसे कुछ ही मिनटों में आसानी से बना सकते हैं. और हां, MyGov हेल्पडेस्क का WhatsApp नंबर +91-9013151515 अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स में जरूर सेव कर लें.
अगर आपने ऊपर बताई गई तैयारी कर ली है, तो चलिए अब देखते हैं कि आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है. यह बहुत ही आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले, MyGov हेल्पडेस्क के सेव किए हुए नंबर पर WhatsApp खोलें और ‘Hi’ या ‘नमस्ते’ लिखकर भेजें. चैटबॉट आपको कुछ ऑप्शन्स देगा, जिसमें से आपको ‘DigiLocker Services’ को चुनना है. चैटबॉट पूछेगा कि क्या आपका DigiLocker अकाउंट है, तो ‘हां’ चुनें.
इसके बाद, चैटबॉट आपसे आपका 12-अंकों का आधार नंबर पूछेगा. उसे बिना किसी गलती के टाइप करके भेज दें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6-अंकों का OTP आएगा. उस OTP को वेरिफिकेशन के लिए WhatsApp चैट में ही डालें.
वेरिफाई होते ही, आपको DigiLocker में स्टोर किए गए अपने डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से ‘Aadhaar Card’ चुनें. बस! आपका आधार कार्ड एक PDF फाइल के रूप में तुरंत आपके WhatsApp चैट में आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप