PAN 2.0 आयकर विभाग द्वारा पारंपरिक पैन सिस्टम का मॉडर्न वर्जन है, जिसे सुरक्षा को बेहतर बनाने और पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत जारी किए जा रहे ई-पैन में स्कैन किए जा सकने वाले QR कोड होते हैं, जिससे पहचान की प्रक्रिया तेज होती है और धोखाधड़ी या गलत इस्तेमाल को रोका जा सकता है। डिजिटल ई-पैन मुफ्त में उपलब्ध होता है और तुरंत ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है। जो लोग फिजिकल पैन कार्ड चाहते हैं, वो एक मामूली शुल्क देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।
यह जानना जरूरी है कि आपका मौजूदा पैन कार्ड, चाहे उसमें QR कोड हो या न हो, पूरी तरह मान्य है और किसी भी अनिवार्य अपडेट की आवश्यकता नहीं है। अगर आप PAN 2.0 कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं या जल्दी से अपना ई-पैन पाना चाहते हैं, तो यहां एक आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दिया गया है जो आपकी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: Google अलर्ट या धोखा? असली लगने वाले फर्जी मेल से Gmail यूज़र्स के साथ हो रहा नया स्कैम!
कैसे पहचानें PAN का स्रोत?
भारत में PAN कार्ड से जुड़ी सेवाएं दो अधिकृत एजेंसियां — Protean (जिसे पहले NSDL e-Governance कहा जाता था) और UTIITSL (UTI Infrastructure Technology and Services Ltd) देती हैं। आपको सबसे पहले यह पता करना होगा कि आपका PAN किस एजेंसी से जारी हुआ है। इसके लिए आप अपने PAN कार्ड के पीछे की तरफ देखें, वहाँ एजेंसी का नाम लिखा होता है। इससे यह तय करना आसान हो जाएगा कि आपको किस वेबसाइट से अप्लाई करना है। अगर आपका PAN कार्ड Protean (NSDL) से जारी हुआ है, तो आप उनके Reprint Portal से नया PAN Card 2.0 बनवा सकते हैं।
सबसे पहले Protean PAN Reprint Portal पर जाएं।
वहाँ अपना PAN नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि भरें और घोषणा पर टिक करके सबमिट करें।
अब आपको अपनी भरी गई डिटेल्स दिखेंगी। OTP कहाँ आए यह चुनें– मोबाइल, ईमेल या दोनों ।
OTP आने पर उसे 10 मिनट के अंदर भरें और वेरीफाई करें।
इसके बाद पेमेंट पेज पर जाएं। ₹50 की फीस भरें और शर्तों को मानें।
पेमेंट सफल होने पर आपको एक Acknowledgement Receipt मिलेगा – इसे सेव कर लें।
24 घंटे बाद आप अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपने फिज़िकल कार्ड का विकल्प चुना है, तो वह 15–20 दिन में पोस्ट के ज़रिए आपके पते पर भेजा जाएगा।
PAN 2.0 की खासियतें
PAN 2.0 की सबसे बड़ी खासियत इसका QR कोड है, जो तुरंत और आसान वेरिफिकेशन की सुविधा देता है। डिजिटल e-PAN तुरंत ईमेल पर उपलब्ध हो जाता है, और इसे आप कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। यह न केवल समय की बचत करता है, बल्कि दस्तावेजों की सुरक्षा को भी बढ़ाता है।