लैपटॉप स्क्रीन साफ करते वक्त आप भी करते हैं ये गलतियां? लग जाएगा तगड़ा चूना, इस वाटर का करें इस्तेमाल, जान लें ये जरूरी बातें

Updated on 05-Nov-2025

हममें से ज्यादातर लोग अपने लैपटॉप की स्क्रीन को तभी साफ करते हैं जब धूल, फिंगरप्रिंट या दाग स्पष्ट रूप से दिखने लगते हैं. लेकिन बहुत से यूजर्स सफाई करते समय गलत तरीका अपनाते हैं और यही गलती डिस्प्ले की कोटिंग या पैनल को नुकसान पहुंचा देती है. दरअसल, लैपटॉप स्क्रीन कोई साधारण कांच का टुकड़ा नहीं होती है. इसमें सेंसेटिव पिक्सेल लेयर और एंटी-ग्लेयर कोटिंग होती है, जिसे गलत क्लीनिंग एजेंट या अधिक दबाव तुरंत खराब कर सकता है. अगर आप अपनी स्क्रीन को बिना नुकसान पहुंचाए साफ करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीके और सावधानियां जरूर समझ लें.

सफाई से पहले क्या करें

लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने से पहले कुछ कदम बेहद जरूरी हैं:

  • लैपटॉप को बंद करें और पावर केबल निकालें.
  • अगर लैपटॉप लंबे समय से ऑन था, तो उसे ठंडा होने दें.
  • एक माइक्रोफाइबर कपड़ा और थोड़ा डिस्टिल्ड वॉटर तैयार रखें.
  • ऐसी जगह पर सफाई करें जहां रोशनी पर्याप्त हो ताकि धूल और धब्बे स्पष्ट दिखें.

स्क्रीन साफ करने के लिए किन चीजों का उपयोग करें

नीचे वे सामग्रियां हैं जो लैपटॉप स्क्रीन की सफाई के लिए सुरक्षित और प्रभावी हैं:

सामग्रीउपयोगकैसे करें
माइक्रोफाइबर कपड़ाहल्की धूल और स्मज हटाने के लिएबिना दबाव के हल्के गोलाकार मूवमेंट में पोंछें
डिस्टिल्ड वॉटरजिद्दी दाग हटाने के लिएकपड़े को हल्का गीला करें, स्क्रीन पर सीधे पानी न डालें
50/50 डिस्टिल्ड वॉटर और सफेद सिरकाऑयल या फिंगरप्रिंट हटाने के लिएकपड़े पर हल्का लगाएं, स्क्रीन पर स्प्रे न करें
स्क्रीन-सेफ वाइप्सत्वरित सफाई के लिएकेवल इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के लिए बने वाइप्स का इस्तेमाल करें
कंप्रेस्ड एयरकोनों से धूल हटाने के लिएकैन को सीधा रखें और हल्के शॉर्ट बर्स्ट में हवा छोड़ें

किस चीजों से बचना चाहिए

कई बार लोग सोचते हैं कि पेपर टॉवल, टिश्यू या सैनिटाइज़र से स्क्रीन साफ करना सुरक्षित है, लेकिन यही सबसे बड़ी भूल है।
नीचे दी गई चीज़ों से हमेशा बचें:

बचें इनसेकारण
पेपर टॉवल, टिश्यू या पुराने कपड़ेसतह पर माइक्रो स्क्रैच डाल सकते हैं
अल्कोहल या अमोनिया बेस्ड क्लीनरएंटी-ग्लेयर कोटिंग को नुकसान पहुंचाते हैं
विंडो या हाउसहोल्ड क्लीनरइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए उपयुक्त नहीं, रासायनिक अवशेष छोड़ते हैं
हैंड सैनिटाइज़र या डिसइंफेक्टिंग वाइप्सस्क्रीन पर धब्बे और परमानेंट फिनिश डैमेज कर सकते हैं
सीधे स्प्रे या अधिक तरल का उपयोगस्क्रीन किनारों से पानी अंदर जा सकता है और पैनल खराब कर सकता है

सुरक्षित तरीके से लैपटॉप स्क्रीन कैसे साफ करें?

अगर आप पहली बार स्क्रीन साफ कर रहे हैं, तो यह आसान और सुरक्षित स्टेप्स फॉलो करें:

  1. लैपटॉप को पूरी तरह बंद करें और प्लग निकालें.
  2. एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से धूल हटाएं.
  3. जिद्दी दाग या फिंगरप्रिंट के लिए डिस्टिल्ड वॉटर से हल्का गीला कपड़ा इस्तेमाल करें.
  4. स्क्रीन को धीरे-धीरे गोलाकार मूवमेंट में पोंछें, ज्यादा दबाव न डालें.
  5. अगर हल्का तेल या निशान रह जाए, तो 50/50 सिरका और डिस्टिल्ड वॉटर सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें.
  6. लैपटॉप ऑन करने से पहले स्क्रीन को पूरी तरह सूखने दें.

स्क्रीन के प्रकार के अनुसार सफाई

हर लैपटॉप स्क्रीन की बनावट अलग होती है, इसलिए सफाई का तरीका भी थोड़ा बदल जाता है:

स्क्रीन टाइपक्लीनिंग टिप
मैट स्क्रीनसूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें, कोई सॉल्यूशन न लगाएं
ग्लॉसी स्क्रीनफिंगरप्रिंट हटाने के लिए हल्का गीला कपड़ा इस्तेमाल करें
टचस्क्रीनअधिक बार साफ करें, हल्के दबाव और डिस्टिल्ड वॉटर का प्रयोग करें
OLED/LED डिस्प्लेकेवल स्क्रीन-सेफ वाइप्स इस्तेमाल करें, अल्कोहल से बचें

मेंटेनेंस और प्रिवेंशन टिप्स

नियमित देखभाल से आपकी स्क्रीन न केवल साफ दिखती है बल्कि लंबे समय तक चलती भी है.

  • लैपटॉप बंद करते समय स्क्रीन और कीबोर्ड के बीच माइक्रोफाइबर कपड़ा रखें.
  • डिवाइस को हमेशा स्लीव या केस में रखें.
  • लैपटॉप के पास खाना-पीना न करें.
  • स्क्रीन को हर 1–2 हफ्ते में एक बार साफ करें.
  • कोनों की धूल के लिए सॉफ्ट ब्रश या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें.

सावधानी ही सुरक्षा

लैपटॉप स्क्रीन साफ करना मुश्किल काम नहीं है, लेकिन यह ध्यान और संयम मांगता है. अगर आप सही मटेरियल और हल्के हाथों से सफाई करते हैं, तो आपकी स्क्रीन न सिर्फ चमकदार रहेगी बल्कि उसकी कोटिंग और पैनल भी सुरक्षित रहेंगे.
याद रखें जितनी संवेदनशील आपकी स्क्रीन है, उतनी ही संवेदनशील आपकी सफाई तकनीक होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :