EPFO system will introduce a new rules and updates soon 2024
भारत के ज्यादातर जॉब करने वाले लोग अपने प्रोविडेंट फंड (PF) खाते की स्थिति नहीं जांचते। अक्सर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि उनके मालिक द्वारा PF की रकम समय पर जमा हो रही है या नहीं। इसकी वजह यह है कि या तो लोग इस प्रक्रिया से अनजान होते हैं या फिर EPFO पोर्टल में बार-बार लॉगिन करना उन्हें झंझट भरा लगता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि अब आप बिना इंटरनेट, ऐप या लॉगिन के भी अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS से।
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते, तो EPFO (Employees Provident Fund Organization) ने PF जानकारी पाने के लिए एक आसान और मुफ्त तरीका उपलब्ध कराया है। इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल देना है। कॉल अपने-आप कट जाएगी और कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमें आपका प्रोविडेंट फंड बैलेंस और हाल ही में जमा हुई राशि की डिटेल होगी।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके UAN (Universal Account Number) से जुड़ा होना चाहिए और EPFO रिकॉर्ड में आपका कम से कम एक KYC डॉक्युमेंट – जैसे PAN, आधार या बैंक अकाउंट नंबर – अपडेट होना चाहिए। बिना KYC और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के यह सेवा काम नहीं करेगी।
यह भी पढ़े:- डिलीट हो गई फोटो-वीडियो? ये 3 ट्रिक अपनाएं और सब कुछ वापस पाएं! सारी यादें मिनटों में हो जाएंगी रिकवर
अगर आप SMS के जरिए जानकारी लेना पसंद करते हैं, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “EPFOHO UAN” लिखकर 7738299899 पर भेज सकते हैं। कुछ ही पल में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपका वर्तमान प्रोविडेंट फंड बैलेंस, अंतिम योगदान और कौन-कौन से KYC दस्तावेज जुड़े हैं, इसकी पूरी जानकारी होगी।
आप चाहें तो यह जानकारी अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए SMS में अपनी भाषा का कोड जोड़ें, जो भाषा के शूरू के तीन लेटर होंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो “EPFOHO UAN HIN” टाइप करें। अगर आप कोई भाषा कोड नहीं भेजते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से जानकारी अंग्रेज़ी में ही मिलेगी।
EPFO कुल 10 भाषाओं में जानकारी प्रदान करता है: अंग्रेज़ी (ENG),हिंदी (HIN), गुजराती (GUJ), पंजाबी (PUN), मराठी (MAR), कन्नड़ (KAN), तेलुगू (TEL), तमिल (TAM), मलयालम (MAL), बांग्ला (BEN)।
यह भी पढ़े:- न होगी धोखाधड़ी, न कटेगा चालान: फोन में आज ही डाउनलोड कर लो ये वाला सरकारी ऐप, हर वक्त जेब में रहेंगे ज़रूरी डॉक्युमेंट