भारत में हर स्मार्टफोन यूजर एक आम समस्या से जूझ रहा है. स्पैम कॉल से यूजर्स परेशान हो चुके हैं. स्पैम और टेलीमार्केटिंग कॉल्स से ध्यान भंग तो होता ही है, इसके अलावा फ्रस्टेशन भी होती है. ये कॉल्स अब इतनी आम हो चुकी हैं कि लोग ‘अननोन नंबर’ देखकर भी परेशान हो जाते हैं.
स्पैम कॉल से निपटने के लिए लगातार काम चल रहा है. हालांकि, पूरी तरह से इस पर सफलता मिली नहीं है. कॉल करने वाले हर बार नया नंबर इस्तेमाल करते हैं ताकि ब्लॉकिंग से बच सकें. लेकिन अच्छी खबर यह है कि अधिकतर Android स्मार्टफोन ब्रांड्स अब इन कॉल्स को रोकने के लिए इन-बिल्ट फीचर्स दे रहे हैं.
आइए जानते हैं Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme, Oppo और अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में कैसे स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
Samsung अपने डिफॉल्ट फोन ऐप में ही स्पैम ब्लॉकिंग फीचर देता है. इसके लिए फोन ऐप खोलें. ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें. फिर ‘Block numbers’ ऑप्शन चुनें. इसके बाद ‘Block calls from unknown numbers’ टॉगल ऑन करें. चाहें तो “Block spam and scam calls” का भी विकल्प ऑन कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी विशेष नंबर को मैन्युअली भी ब्लॉक कर सकते हैं.
अधिकतर OnePlus फोन्स में अब Google Phone (Dialer) ऐप प्रीइंस्टॉल आता है. इसके लिए Phone ऐप खोलें फिर ऊपर तीन डॉट्स पर टैप करें > Settings में जाकर Caller ID & Spam विकल्प चुनें. फिर “Filter spam calls” को ऑन करें.
इन ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में भी अक्सर Google Dialer ही होता है. स्टेप्स वही हैं.
जो फोन्स HyperOS या MIUI पर चल रहे हैं, उनमें इन-बिल्ट डायलर के जरिए ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए Phone ऐप खोलें फिर तीन डॉट्स > Settings में Caller ID & Spam पर जाएं. यहां पर “Filter spam calls” को ऑन करें
अगर इसके बावजूद भी स्पैम कॉल्स आ रही हैं तो आप दूसरे उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए DND (Do Not Disturb) को एक्टिवेट करें. आप START 0 लिकर 1909 पर मैसेज भेज सकते हैं. इससे DND सेवा एक्टिव हो जाएगी.
दूसरा तरीका TRAI DND ऐप डाउनलोड करने का है. इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करें. फिर मोबाइल नंबर डालकर सेटअप करें. इसके बाद कॉल-ब्लॉकिंग फीचर ऑन करें. इन सभी उपायों के इस्तेमाल से आप रोजाना आने वाली बेवजह की कॉल्स से राहत पा सकते हैं और अपने स्मार्टफोन का सही उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!