ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब बेहद आसान हो गया है। अगर आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले आपको पूरे प्रोसेस और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी होना ज़रूरी है। यह आसान गाइड आपको घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने में मदद करेगा।
भारत में गाड़ी चलाने के लिए लीगल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके बावजूद, कई बार खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में नाबालिग ड्राइवर देखे जाते हैं, जिन पर माता-पिता भी ध्यान नहीं देते। ड्राइविंग लाइसेंस सिर्फ कानूनी मंजूरी नहीं, बल्कि आपकी ड्राइविंग योग्यता का भी प्रमाण होता है।
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
लर्नर लाइसेंस – यह अस्थायी लाइसेंस 6 महीनों के लिए मान्य होता है। इसके बाद स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है।
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस – RTO द्वारा ली गई ड्राइविंग परीक्षा पास करने के बाद जारी किया जाता है।
कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस – ट्रक, बस, टैक्सी जैसे व्यावसायिक वाहनों के लिए होता है।
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) – भारतीय नागरिकों को विदेशों में वाहन चलाने की अनुमति देता है।
वाहनों के अनुसार आवश्यक लाइसेंस
Permanent ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगरीज़:
MC 50CC: ऐसे वाहन जिनका इंजन 50CC तक हो (छोटे स्कूटर या बाइक)।
MCWOG/FVG: बिना गियर वाले स्कूटर या मोपेड (जैसे एक्टिवा, मॉपेड)।
LMV-NT: Light motor vehicles for non-transport purposes (जैसे कार, जीप)।
MC EX50CC: गियर वाली बाइक और कारें जिनकी इंजन क्षमता 50CC से ज्यादा हो ।
LMV: Light Motor Vehicles जैसे टैक्सी, डिलीवरी वैन, या छोटी कारें।
HMV/HGMV: Heavy Motor Vehicles जैसे ट्रक।
HPMV/HTV: Heavy Passenger और Transport Vehicles जैसे बसें या बड़ी ट्रांसपोर्ट गाड़ियाँ।
Heavy Trailer License: यह लाइसेंस उन्हें दिया जाता है जिनके पास पहले से भारी वाहन चलाने का लाइसेंस हो।
लाइसेंस के लिए कौन कर सकता है Apply
बिना गियर वाले वाहन (50CC तक): न्यूनतम उम्र 16 वर्ष (अभिभावक की अनुमति आवश्यक)
गियर वाले वाहन: न्यूनतम उम्र 18 वर्ष, ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना जरुरी
Commercial वाहन: न्यूनतम उम्र 20 वर्ष (कुछ राज्यों में 18), कम से कम 8वीं पास, और government-approved center से ट्रेनिंग ज़रूरी
लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज़
उम्र का प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट या पैन कार्ड
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड
पता प्रमाण: आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड या पासपोर्ट
अन्य दस्तावेज़: 3 पासपोर्ट साइज फोटो, 40 वर्ष से ऊपर के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
परिवहन पोर्टल (Parivahan.gov.in) पर जाएं।
‘Driving License Related Services’ पर क्लिक करें।
राज्य चुनें और ‘Apply for Driving License’ विकल्प पर जाएं।
फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, स्लॉट चुनें और फीस भरें।
तय तारीख पर RTO जाकर टेस्ट दें।
पास होने पर आपका लाइसेंस डाक से घर भेजा जाएगा।
नोट: नए बदलावो के चलते आप निजी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से भी टेस्ट दे सकते हैं।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
RTO से फॉर्म 1 (लर्नर लाईसेंस के लिए), और फॉर्म 4 (स्थायी लाइसेंस के लिए) प्राप्त करें, फॉर्म के साथ ही सभी दस्तावेज़ जमा करें और फीस भरें। तय तारीख पर टेस्ट दें और टेस्ट पास करने पर लाइसेंस आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
राज्य के अनुसार लाइसेंस शुल्क अलग-अलग होता है। पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आमतौर पर 20 वर्षों तक लीगल रहता है।
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) के लिए दस्तावेज़
ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
जारी किया गया इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट
इन सारी जानकारी के साथ और इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए खुद ही बिना किसी परेशानी के अप्लाई कर सकते हैं और जल्द से जल्द अपना लाइसेंस बनवा सकते है।