Happy Republic Day 2026: क्या आपके फोन में भी ‘देश रंगीला’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे गाने बजने लगे हैं? कल यानी 26 जनवरी को पूरा भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने जा रहा है. यह दिन सिर्फ छुट्टी का नहीं, बल्कि तिरंगे को सलाम करने और गर्व महसूस करने का है. अगर आप भी WhatsApp और Facebook पर शेयर करने के लिए बेहतरीन संदेश और स्टेटस ढूंढ रहे हैं, तो हमने आपका काम आसान कर दिया है. यहाँ से कॉपी करें और अपनों को भेजें.
अपने दोस्तों और परिवार को इन संदेशों के साथ बधाई दें.
“गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारा देश हमेशा एकता और ताकत के साथ चमकता रहे.”
“आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है. 26 जनवरी की बधाई!”
“लोकतंत्र के इस महापर्व की आपको और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं.”
“हमारा तिरंगा हमेशा शान से लहराता रहे. जय हिंद!”
“गर्व से कहो हम भारतीय हैं. गणतंत्र दिवस मुबारक हो.”
अगर आप कुछ गंभीर और विचारशील शेयर करना चाहते हैं:
“आजादी दी नहीं जाती, यह छीनी जाती है.”
“देश की संस्कृति उसके लोगों के दिलों और आत्मा में बसती है.”
“विविधता में एकता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है.”
“हमारा संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, यह भारत की आत्मा है.”
“एक जिम्मेदार नागरिक ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है.”
आजकल स्टेटस लगाना सबसे जरूरी रस्म हो गई है. यहाँ कुछ शॉर्ट और दमदार लाइन्स हैं:
“भारतीय होने पर गर्व है. #RepublicDay2026”
“न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर.”
“मेरा भारत महान. जय हिंद! 🙏”
“संविधान हमारा अभिमान. हैप्पी रिपब्लिक डे!”
“वतन वालों… वतन ना बेच देना. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
“शांति, उन्नति और खुशहाली, इस गणतंत्र दिवस यही है हमारी दुआ.”
“आओ मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं.”
“हवाओं में फिजाओं में घुला है ये नशा आजादी का. रिपब्लिक डे मुबारक!”
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका