आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. कई जगहों पर इसको खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है. यह पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. खासतौर पर उत्तर भारत में इस Makar Sankranti को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि इस पर्व पवित्र नदियों में स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं.
Makar Sankranti के मौके पर कई जगहों पर पतंग उड़ाने की भी परंपरा है, इस मौके पर आप अपने परिवार-दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आप लोगों को फेसबुक, वॉट्सऐप पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इसके अलावा आप WhatsApp Status, Instagram Story पर भी Makar Sankranti के मैसेज लगा सकते हैं.
यहां पर आपको Makar Sankranti के शुभकामना संदेशों के बारे में बता रहे हैं. आप इन संदशों को डाउनलोड या कॉपी करके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. उम्मीद है आपको ये Makar Sankranti Wishes 2025 पसंद आएंगे.
यह मकर संक्रांति आपके जीवन में भलाई, शांति, अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाए. हैप्पी मकर संक्रांति 2025.
मकर संक्रांति पर आपकी पतंगों की तरह सफलता का उड़ान भरें. हैप्पी उत्तरायण !
यह मकर संक्रांति आपके जीवन को खुशियां, सुख और प्रेम से भर दे. आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
यह मकर संक्रांति आपको वह सब कुछ दे जिसकी आपने कामना की है. आपके जीवन में दुख का कोई नामोनिशान न रहे. हमेशा खिला-खिला रहे आपका परिवार. हैप्पी मकर संक्रांति!
सूर्यदेव के आगमन का यह पर्व आपके जीवन को रोशन करे. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं.
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.