अपनी 56वीं मीटिंग में GST Council की और से GST RATES में भारी बदलाव की जनकारी दी है। यह कदम सरकार की और से फेस्टिव सीजन से ठीक पहले उठाया गया है। इसके अलावा सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि GST के नए Rate 22 सितम्बर 2025 यानी Navratri के पहले ही दिन से लागू हो जाने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सरकार की और से 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब को पूरी तरह से हटा दिया है। हालाँकि, सरकार ने 5% और 18% वाले दो नए स्लैब लागू करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि जो भी हाउसहोल्ड का सामान अभी के लिए 28% के स्लैब में आ रहा था, वह अब 18% वाले टैक्स स्लैब में मिलने वाला है। हालाँकि, इसी के अलावा जो भी हाउसहोल्ड सामान अभी तक के लिए आपको 12% वाले स्लैब में मिल रहा था, वह अब 5% वाले स्लैब में मिलने वाला है। इससे जाहिर तौर पर ग्राहकों की जेब पर कम असर होने वाला है और डिमांड में भी बहुत तेजी आने वाली है। आइये जानते हगे कि आखिर आपको 30000 रुपये के प्राइस में आने वाला AC-TV अब कितनी बचत के साथ मिलने वाले हैं।
हालाँकि, इससे पहले कि हम आपको बताये कि आपको AC और TV पर कितनी बचत होने वाली है, आइये जानते है कि आपको कौन सा सामान सस्ते में मिलने वाला है। असल में, अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में अपने लिए AC, TV या वाशिंग मशीन आदि खरीदना चाहते हैं तो आपको 28% टैक्स न देकर 22 सितम्बर के बाद केवल और केवल 18% ही टैक्स देना होगा। इससे आपको टैक्स प्राइस में सीधे ही 10% की बचत होने वाली है।
आइये अब समझते हैं कि आखिर आपको AC पहले किस प्राइस में मिल रहे थे और टैक्स में गिरावट के बाद अब आपको AC कितने पैसे की बचत के साथ मिलने वाले हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अगर आप 1 टन का 30000 रुपये की कीमत का कोई एक बाजार से खरीदने जा रहे थे तो आपको इसपर 8400 रुपये का केवल और केवल टैक्स ही देना पड़ रहा था। इसका मतलब है कि एसी का प्राइस 21600 रुपये ही था, लेकिन यह आपको 30000 रुपये में बेचा जा रहा था। हालाँकि, अब इस एसी का प्राइस कम हो जाने वाला है।
इसका मतलब है कि 30000 रुपये के AC पर आपको केवल 18% ही टैक्स देना होगा जो लगभग लगभग 5400 रुपये के आसपास है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि आपको अब 8400 रुपये का टैक्स न देकर 5400 रुपये टैक्स देना है, ऐसे में आपकी बचत 3000 रुपये हो जाती है।
ऐसे ही आप 40000 रुपये वाले AC पर लगभग लगभग 4000 रुपये के आसपास की बचत करने वाले हैं, इतना ही नहीं, अगर आप 50000 रुपये के AC को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपको 5000 रुपये के आसपास की बचत होने वाली है। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि यह बचत कितनी बड़ी है। कुल मिलाकर आपको 28% के स्थान पर अब 18% ही टैक्स देना है। आप ऊपर दिए गए फुल उदाहरण से ही सब समझ सकते हैं।
आइये अब जानते है कि आखिर TV खरीदने पर आपको कितनी बचत होने वाली है। हम यहाँ केवल और केवल 28% के स्थान पर 18% वाले प्रोडक्ट्स की ही बात कर रहे हैं।
मानकर चलिए कि आप बाजार में एक 20000 रुपये की कीमत में आने वाले कोई टीवी खरीदने वाले हैं तो इसपर आपसे अभी तक 5600 रुपये टैक्स लिया जा रहा था। यह 28% के स्लैब के हिसाब से था, हालाँकि अब 18% टैक्स के साथ इसपर आपको 3600 रुपये ही देने हैं, ऐसे में आप 2000 रुपये की बचत करने वाले हैं। यह बचत आपको टैक्स पर हो रही है। ऐसे ही अगर आप 30000 रुपये के किसी टीवी को खरीदते हैं तो आपको टैक्स में 3000 रुपये की बचत होने वाली है जो 18% के हिसाब से है।
40000 रुपये के टीवी पर अब आपको 4000 रुपये बचेंगे और 50000 रुपये की कीमत वाले टीवी पर आप 50000 रुपये के आसपास बचा सकते हैं। वहीँ अगर आप 60000 रुपये के प्राइस का टीवी खरीदने जा रहे हैं तो आपको 6000 रुपये की बचत होने वाली है।
अब मानकर चलिए कि आपके पास टीवी और AC हैं तो आप अपने घर के लिए एक वाशिंग मशीन खरीदने वाले हैं और इसकी कीमत 10000 रुपये के आसपास है। अभी तक आप इसपर 28% के हिसाब से 2800 रुपये का टैक्स दे रहे थे हलांकि अब आपको 1800 रुपये का टैक्स देना है, इसका मतलब है कि आपको 1000 रुपये की बचत होने वाली है। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि इस बड़ी बचत के साथ जो आपको टैक्स आदि पर होने वाली है, और ऑफर आदि भी जोड़ दिए जा जाये तो फेस्टिव सेल में ये प्रोडक्ट्स आपको बेहद ही सस्ते में मिलने वाले हैं। इसे आप सरकार के ओर से इस फेस्टिव सीजन देश को दिया गया एक बड़ा तोहफा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरा S24 FE का दाम, अब मिल रहा सीधे 25 हजार रुपए सस्ता!