भूकंप आने से पहले ही जोर-जोर से बजने लगेगा फोन! आज ही ऑन कर लें ये सेटिंग, 2 मिनट में हो जाएगा सेट

Updated on 22-Jul-2025

दिल्ली-एनसीआर और भारत के कई इलाकों में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आ चुका है. लेकिन, आपको भूकंप आने से पहले ही अलर्ट मिल जाएगा. इसके लिए आपके पास बस एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. इससे आपको ससमय अलर्ट मिल जाएगी और आप छिपने के लिए किसी सेफ स्थान पर जा सकते हैं.

इस वजह से अगर अगली बार आपके Android फोन पर अचानक कोई चेतावनी दिखाई दे तो हो सकता है कि वो अलर्ट आपकी जान बचाने के लिए हो. आपको बता दें कि गूगल का Android Earthquake Alerts System अब तक दुनिया भर में 2,000 से अधिक भूकंप पहचान चुका है और 790 मिलियन से ज्यादा चेतावनियाँ भेज चुका है.

गूगल ने इस सिस्टम की शुरुआत 2021 में की थी और हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह सिस्टम अब अमेरिका के सभी 50 राज्यों और 6 क्षेत्रों में सक्रिय हो चुका है. साथ ही, सैमसंग ने भी जून 2025 से अपना भूकंप अलर्ट सिस्टम पेश कर दिया है. यह One UI 8 अपडेट के साथ नए S, A और Z सीरीज डिवाइस में मिल रहा है.

कैसे काम करता है गूगल का अलर्ट सिस्टम?

जब आपका Android फोन भूकंप की शुरुआती P-वेव को पकड़ता है तो वह तुरंत गूगल के सर्वर को एक टाइम-स्टैम्प और लोकेशन के साथ सूचना भेजता है. इसके बाद गूगल हजारों डिवाइस से डेटा इकट्ठा कर भूकंप की पुष्टि करता है और फिर उसी आधार पर अनुमान लगाता है कि किस क्षेत्र में नुकसान की संभावना है.

अगर भूकंप की तीव्रता 4.5 या उससे अधिक होती है, तो फोन पर दो तरह की चेतावनी दी जाती है:

  • Be Aware (हल्का कंपन): सामान्य बैनर अलर्ट
  • Take Action (तेज झटका): फुल स्क्रीन चेतावनी और टोन के साथ
  • यह अलर्ट आम तौर पर 10 से 60 सेकंड पहले भेजा जाता है, जिससे लोग सुरक्षा ले सकें.

कैसे ऑन करें गूगल का Earthquake Alert?

इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाएं. इसके बाद “Safety and emergency” > “Earthquake alerts” पर टैप करें. फिर Toggle ऑन करें और डेमो अलर्ट देखने के लिए “See a demo” पर टैप करें. अगर आप अपने फोन से यह डेटा नहीं भेजना चाहते हैं तो तो Improve Location Accuracy को Settings > Location > Location Services > Location Accuracy में जाकर इसे बंद कर दें.

सैमसंग का भूकंप अलर्ट सिस्टम क्या करता है?

Samsung One UI 8 में जो नया अलर्ट सिस्टम जोड़ा गया है, वह गूगल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ देता है. यह अलर्ट की डेमो झलक दिखाता है. पुराने अलर्ट की हिस्ट्री दिखाता है. दिन और रात के लिए अलग-अलग संवेदनशीलता सेट कर सकते हैं. आपातकालीन शेल्टर और मेडिकल जानकारी सीधे लॉक स्क्रीन पर उपलब्ध कराता है.

आपको बता दें कि सैमसंग फोन में Settings > Safety and emergency > Earthquake Alerts में जाकर सभी विकल्प कस्टमाइज किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किए मैसेज को पढ़ने का तरीका जान लें, साल 2025 में एंड्रॉयड फोन पर करेगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :