Google ने पिछली रात अपना बेहद इंतज़ार किया जाने वाला Google I/O 2025 कीनोट होस्ट किया था, और जैसा कि सभी ने उम्मीद की थी, इवेंट में AI सेंटर स्टेज पर रहा। कंपनी ने ढेरों AI-पावर्ड टूल्स और अपग्रेड्स का खुलासा किया जो हमारे सर्च करने, कॉन्टेन्ट बनाने और यहां तक कि ऑनलाइन खरीदारी करने के तरीके को भी बदल देगा। Gmail में स्मार्ट रिप्लाई से लेकर बेहतर AI इमेज/वीडियो जनरेटर्स तक, गूगल अपने ईकोसिस्टम में लगभग हर प्रोडक्ट में एआई जोड़ रहा है।
अगर आप यह इवेंट देखने से चूक गए, तो चिंता न करें, हम इस आर्टिकल में आपको Google I/O 2025 में हुई हर एक बड़ी घोषणा के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!
गूगल ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते से US में सभी यूजर्स को AI Mode का एक्सेस मिलने लगेगा। यह एक नया टैब है जिससे आप गूगल के Gemini AI चैटबॉट का इस्तेमाल करके वेब पर सर्च कर सकते हैं। इस गर्मी कंपनी एआई मोड के नए फीचर्स टेस्ट करने की योजना बना रही है, जिनमें डीप सर्च क्षमताएं और फाइनेंस और स्पोर्ट्स के सवालों के लिए चार्ट बनाने के ऑप्शन शामिल होंगे। इतना ही नहीं, आने वाले महीनों में एआई मोड के जरिए शॉपिंग करना भी संभव होगा।
3D वीडियो चैट टूल Project Starline का अब एक नया नाम — Google Beam है। यह HP-ब्रांडेड डिवाइस में 6 कैमरों के साथ उपलब्ध होगा और इसमें असली जैसी 3D तस्वीरें दिखाने के लिए एक लाइट फील्ड डिस्प्ले होगी।
यह भी पढ़ें: इधर आप बोलेंगे उधर और सामने वाले के लिए ट्रांसलेट हो जाएगी भाषा, Google Meet में आया ये गजब का फीचर
गूगल ने अपने लेटेस्ट एआई टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर Imagen 4 का भी अनावरण किया है, जो टेक्स्ट जनरेशन को बेहतर करता है और इमेजेस को स्क्वायर और लैंडस्केप जैसे अलग फॉर्मैट्स में एक्सपोर्ट करने को सपोर्ट करता है। इसी बीच, कंपनी के अगली जनरेशन के एआई वीडियो जनरेटर Veo 3 से यूजर्स सिंक्रोनाइज्ड साउन्ड के साथ वीडियो बना सकेंगे।
गूगल ने अपने I/O इवेंट के दौरान गूगल ने Flow को भी पेश किया। फ्लो एक नया एआई फिल्म बनाने वाला ऐप है जो 8 सेकंड की वीडियो क्लिप जनरेट करने के लिए Veo, Imagen और Gemini को एक साथ जोड़ता है।
एआई प्रो और अल्ट्रा यूजर्स के लिए क्रोम में Gemini आ रहा है। यह पेजेस को समराइज़ करने और वेबसाइटों को नेविगेट करने में आपकी मदद कर सकता है। जीमेल बहुत जल्द आपके इनबॉक्स और टोन के हिसाब से ज्यादा स्मार्ट रिप्लाई देगा।
गूगल ने अपने इवेंट में Search Live और Project Astra जैसी एडवांस्ड AI तकनीकों की झलक दिखाई। Search Live की मदद से आप अपने फोन के कैमरे से किसी भी चीज़ की ओर इशारा करके गूगल AI से उसी समय बात कर सकते हैं। वहीं Project Astra अब दृश्य के आधार पर बातचीत करने में सक्षम है, जैसे कि वह आपके होमवर्क में गलती निकाल सकता है और उस पर रिएक्शन भी दे सकता है।
Google Meet अब एक नई सुविधा के साथ आ रहा है, जिसमें आपकी आवाज़ को रियर-टाइम में उस व्यक्ति की पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है, जिससे आप बात कर रहे हैं। फिलहाल यह फीचर केवल अंग्रेज़ी और स्पेनिश के लिए उपलब्ध है और यह Google AI Pro और Ultra ग्राहकों के लिए बीटा वर्जन में जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: Realme के 4 लेटेस्ट फोन्स पर 4000 रुपए तक की जबर छूट, बस 2 दिन और है मौका, फिर हाथ से निकल जाएगा ऑफर
Google एक ऐसे नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें आप अपनी पूरी लेंथ की फोटो अपलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कोई कपड़ा, जैसे शर्ट, पैंट, ड्रेस या स्कर्ट, आप पर पहनने पर कैसा लगेगा। यह फीचर AI मॉडल पर आधारित है जो शरीर की बनावट और कपड़ों की बारीकियों को समझने में सक्षम है। इसके अलावा, कंपनी भविष्य में शॉपिंग और चेकआउट प्रोसेस को भी AI के ज़रिए ऑटोमैटिक बनाने की योजना बना रही है।
Google ने Android XR तकनीक से लैस स्मार्ट ग्लासेस का लाइव डेमो भी दिखाया। इस डेमो में बताया गया कि ये चश्मे कैसे आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन सकते हैं, जैसे दोस्तों को मैसेज भेजना, अपॉइंटमेंट बुक करना, गाइडलाइंस पाना, फोटो लेना आदि। सबसे खास बात यह रही कि इन चश्मों की मदद से दो लोगों के बीच रियर-टाइम लैंगुएज ट्रांसलेशन भी किया गया।