सुंदर पिचाई की सुरक्षा पर Google ने खर्च कर दिए इतने करोड़, नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जान चौंक जाएंगे आप!

Updated on 30-Apr-2025

Google के CEO Sundar Pichai पिछले एक दशक से टॉप पोजिशन पर काबिज हैं. CEO बनना जितना ग्लैमरस है, उतना ही रिस्की भी. यह सिर्फ हमारा नहीं बल्कि गूगल का भी मानना है. इस वजह से सुंदर पिचाई की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करती है.

इसका खुलासा US Securities and Exchange Commission की ताजा रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने 2024 में सुंदर पिचाई की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए 8.27 मिलियन डॉलर (लगभग 67.8 करोड़ रुपये) खर्च किए. यह रकम 2023 के 6.78 मिलियन डॉलर (लगभग 57.48 करोड़ रुपये) से 22% ज्यादा है.

सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी

Alphabet की 2025 प्रॉक्सी स्टेटमेंट के अनुसार, पिचाई की सिक्योरिटी कॉस्ट में रेजिडेंशियल सिक्योरिटी, कंसल्टेशन फीस, सिक्योरिटी मॉनिटरिंग सर्विस, कार और ड्राइवर सर्विस और ट्रैवल के दौरान पर्सनल सिक्योरिटी शामिल है. गूगल का कहना है कि ये खर्च “पर्सनल बेनिफिट” नहीं, बल्कि पिचाई की जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटीज की वजह से जरूरी है.

2024 में पिचाई का ग्लोबल ट्रैवल काफी रहा. जिसमें वह AI जैसी टेक्नोलॉजीज़ पर ग्लोबल लीडर्स से मिले. इस दौरान बढ़ते खतरों, खासकर दिसंबर 2024 में UnitedHealth CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के बाद गूगल ने सिक्योरिटी को और मजबूत किया. Reuters की एनालिसिस के मुताबिक, गूगल समेत S&P 500 की कई कंपनियाँ अब अपने एग्जीक्यूटिव्स की सिक्योरिटी पर ज्यादा खर्च कर रही हैं.

पिचाई का टोटल पैकेज

सुंदर पिचाई का 2024 का टोटल कंपनसेशन, जिसमें स्टॉक अवॉर्ड्स शामिल हैं, 10.73 मिलियन डॉलर (लगभग 91.03 करोड़ रुपये) रहा. यह 2023 के 8.8 मिलियन डॉलर (लगभग 74.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. इसमें से 8.27 मिलियन डॉलर सिर्फ पर्सनल सिक्योरिटी पर खर्च हुए. गूगल का कहना है कि ये खर्च जायज और जरूरी है क्योंकि पिचाई की रोल की डिमांड्स इसे अनिवार्य बनाती हैं.

Alphabet की लेटेस्ट प्रॉक्सी फाइलिंग बताती है कि 2024 में कई टॉप एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी में जबरदस्त उछाल आया है. गूगल के लीगल चीफ Kent Walker को 30.2 मिलियन डॉलर (लगभग 256.2 करोड़ रुपये) का टोटल कंपनसेशन मिला. यह 2023 के 27.3 मिलियन डॉलर (लगभग 231.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. नई CFO Anat Ashkenazi को 50 मिलियन डॉलर (लगभग 424.24 करोड़ रुपये) मिले, जिसमें 10 मिलियन डॉलर (लगभग 84.84 करोड़ रुपये) का बोनस शामिल था.

गूगल एम्प्लॉइज़ की कमाई में भी इजाफा

गूगल के फुल-टाइम एम्प्लॉइज की एवरेज सैलरी भी 2024 में बढ़ी. फाइलिंग के मुताबिक, एवरेज टोटल कंपनसेशन 3,31,894 डॉलर (लगभग 2.81 करोड़ रुपये) रहा, जो 2023 के 3,15,531 डॉलर (लगभग 2.67 करोड़ रुपये) से 5% ज़्यादा है. यह बढ़ोतरी गूगल की मज़बूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को दिखाती है, जिसमें Q1 2025 में रेवेन्यू 12% बढ़ा.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :