Gold Rate Today: धनतेरस से पहले आसमान छू रहा सोने का भाव, जानें 24, 22 और 18 कैरेट सोने का आज का रेट

Updated on 14-Oct-2025

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को सोने के दामों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। सभी कैरेट के सोने के भावों में आज फिर उछाल आया है. 24 कैरेट सोना 328 रुपए बढ़कर 12,868 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 300 रुपए की बढ़त के साथ 11,795 रुपए प्रति ग्राम हो गया। वहीं, 18 कैरेट सोना भी 246 रुपए की वृद्धि के बाद 9,651 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया। आइए जानते हैं 18, 22 और 24 सोने के 1 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम और 100 ग्राम के आज के दाम कितने हैं.

24 कैरेट सोने का भाव

सबसे पहले बात करते हैं सबसे शुद्ध 24 कैरेट सोने की तो आज इसका भाव 1 ग्राम के लिए 12,868 रुपए है. वहीं 8 ग्राम सोना 1,02,944 रुपए का, 10 ग्राम 2,28,680 रुपए का और 100 ग्राम सोना आज 12,86,800 रुपए का है.

22 कैरेट सोने का भाव

इसके बाद आ जाते हैं 22 कैरेट पर, तो यह आज 11,795 रुपए का 1 ग्राम है और 8 ग्राम 94,360 रुपए का है. इसके अलावा 10 ग्राम सोना 1,17,950 रुपए और 100 ग्राम सोना 11,79,500 रुपए का मिल रहा है.

18 कैरेट सोने का भाव

आखिर में, 18 कैरेट गोल्ड आज 9,651 रुपए का 1 ग्राम और 77,208 रुपए का 8 ग्राम है. इसके अलावा 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना 96,510 रुपए और 100 ग्राम सोना 9,65,100 रुपए चल रहा है.

14 अक्टूबर गोल्ड रेट

कैरेट1 ग्राम8 ग्राम10 ग्राम100 ग्राम
18 कैरेट9,651 रुपये77,208 रुपये96,510 रुपये9,65,100 रुपये
22 कैरेट11,795 रुपये94,360 रुपये 1,17,950 रुपये11,79,500 रुपये
24 कैरेट12,868 रुपये1,02,944 रुपये2,28,680 रुपये12,86,800 रुपये

कल क्या था 10 ग्राम सोने का रेट

कैरेटआज (14 अक्टूबर 2025)13 अक्टूबर 2025
22 कैरेट1,17,950 रुपये1,11,356 रुपये
24 कैरेट2,28,680 रुपये1,21,480 रुपये

सोने की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं, और इसके पीछे कई वैश्विक आर्थिक कारण होते हैं। इनमें सबसे प्रमुख कारण है अमेरिकी डॉलर का प्रदर्शन, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत अमेरिकी करेंसी में तय होती है। डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव का सीधा असर दुनिया के अन्य देशों में सोने के दामों पर पड़ता है। इसके अलावा, वैश्विक मांग और आपूर्ति का संतुलन, केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बदलाव, और भूराजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक हैं।

भारत में सोने की खरीदारी हमेशा से निवेश और परंपरा दोनों का अहम हिस्सा रही है। ऐसे में सोने की शुद्धता और उसकी पहचान को लेकर जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है। आइए जानते हैं 24 कैरेट गोल्ड की पहचान, हॉलमार्किंग और ऑनलाइन गोल्ड खरीदने से जुड़ी जरूरी बातें.

FAQs

24 कैरेट गोल्ड की शुद्धता कैसे जांचें?

सोने की शुद्धता को कैरेट (Karat) में मापा जाता है, जो आमतौर पर 10K, 14K, 18K, 22K और 24K में बंटी होती है. किसी भी सोने के आभूषण की शुद्धता जांचने का सबसे आसान तरीका है उस पर लगे कैरेट स्टैम्प को देखना. सरकार ने सभी ज्वेलर्स के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे हर सोने के आभूषण पर उसकी कैरेट वैल्यू और हॉलमार्क अंकित करें, ताकि उपभोक्ता को असली और नकली में फर्क करने में आसानी हो.

क्या है गोल्ड हॉलमार्किंग?

भारत सरकार ने जून 2021 से गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. हॉलमार्किंग का प्रमाणपत्र ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) द्वारा जारी किया जाता है, जो किसी भी सोने के आभूषण की शुद्धता की गारंटी देता है. यह सुविधा केवल रजिस्टर्ड ज्वेलर्स को ही दी जाती है. फिलहाल, BIS द्वारा 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की अनुमति दी गई है.

ऑनलाइन कैसे खरीदें सोना?

अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी सोना खरीदना काफी आसान हो गया है. ग्राहक PhonePe, Paytm और Google Pay (GPay) जैसे मोबाइल वॉलेट्स के ज़रिए ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गोल्ड रश योजना के तहत भी सोना खरीदा जा सकता है. ये सभी सेवाएं आमतौर पर MMTC-PAMP या SafeGold जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी में दी जाती हैं. बता दें कि MMTC एक भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है, जबकि PAMP SA स्विट्ज़रलैंड की जानी-मानी गोल्ड रिफाइनरी है. दोनों मिलकर MMTC-PAMP नाम से जॉइंट वेंचर चला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर आते ही छा गई 2 घंटे 49 मिनट की एक्शन फिल्म, दो-दो बार देख रहे लोग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :