गर्मियों का मौसम आते ही घर में सबसे जरूरी चीज बन जाता है एक अच्छा और टिकाऊ फ्रिज. लेकिन जब आप बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर फ्रिज खरीदने निकलते हैं तो एक सवाल बार-बार सामने आता है कि फ्रिज “जाली वाला” लें या “बिना जाली वाला”? यह फर्क सिर्फ डिजाइन का नहीं, बल्कि आपकी जेब और फ्रिज की परफॉर्मेंस दोनों पर असर डालता है.
यहां हम आपको बताएंगे कि इन दोनों में फर्क क्या है, कौन-सा आपके लिए बेहतर रहेगा और सही चुनाव कैसे करें. सबसे पहले समझें कि जाली वाला और बिना जाली वाला फ्रिज क्या होता है? जाली वाला फ्रिज का मतलब है वो फ्रिज जिसके पीछे की ओर कंप्रेसर के पास एक मेटल की ग्रिल या जाली होती है. यह जाली हीट को बाहर निकालने में मदद करती है. इसे एक्सपोज्ड कंडेंसर कॉइल भी कहा जाता है.
वहीं, बिना जाली वाला फ्रिज में पीछे की ओर कोई जाली नहीं होती. इसकी कंडेंसर कॉइल फ्रिज के अंदर की बॉडी में छिपी होती है, जिसे कॉन्सिल्ड कंडेंसर कहा जाता है.
जाली वाले फ्रिज की खुली हुई कॉइल बाहर की हवा से डायरेक्ट टच में होती हैं, जिससे हीट जल्दी रिलीज होती है. इससे कूलिंग सिस्टम जल्दी और बेहतर काम करता है.
अगर फ्रिज में कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो मैकेनिक को जाली वाले मॉडल में कॉइल तक आसानी से पहुंच मिल जाती है. इससे रिपेयर आसान और सस्ता हो जाता है.
इसमें कूलिंग सिस्टम कम मेहनत करता है इसलिए यह लंबे समय तक चलता है और बिजली की खपत भी कम करता है.
बिना जाली वाला फ्रिज दिखता है आकर्षक लेकिन इससे हीट रिलीज धीमी होती है. बिना जाली वाले फ्रिज में हीट छिपी कॉइल से निकलती है, जो धीमा प्रोसेस होता है. गर्मी में यह जल्दी गर्म हो सकता है.
रखरखाव मुश्किल और खर्चीला
चूंकि कॉइल छिपी होती हैं, इसलिए साफ-सफाई या रिपेयर करना मुश्किल हो जाता है. इससे सर्विसिंग का खर्च बढ़ता है.
डिजाइन सुंदर, लेकिन परफॉर्मेंस में समझौता करना पड़ सकता है. बिना जाली वाले फ्रिज दिखने में ज़रूर सुंदर लगते हैं, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस लंबे समय में पीछे रह जाती है. बड़े परिवार या जो फ्रिज ज्यादा समय तक चलाना चाहते हैं, उनके लिए जाली वाला फ्रिज ज्यादा फायदेमंद है.
छोटे परिवार या जिनके लिए डिजाइन ज़्यादा मायने रखता है, उनके लिए बिना जाली वाला फ्रिज भी ठीक है, बशर्ते बिजली की खपत और परफॉर्मेंस के साथ समझौता करने को तैयार हों.
फ्रिज की एनर्जी रेटिंग (BEE स्टार) जरूर जांचें.
जाली वाला फ्रिज हो तो पीछे की जाली साफ और सुरक्षित होनी चाहिए.
सर्विस सेंटर की उपलब्धता और वारंटी शर्तें पढ़ें.
ऑनलाइन रिव्यू और रेटिंग देखकर ही फैसला लें.
यह भी पढ़ें: हर घर में मिलती है ये 1 रुपये वाली चीज, कूलर में बर्फ के साथ डाल दें, AC हो जाएगा फेल! फेकेगा बर्फीली हवा